राष्ट्रीय

बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर दहशतगर्दों ने की फायरिंग, एक SPO शहीद; 4 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर दहशतगर्दों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में एक एसपीओ के शहीद होने की खबर सामने आई है। वहीं 4 जवान घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हमलावर आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

सर्च ऑपरेशन जारी

जानकारी के मुताबिक, निशात पार्क के पास आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। इस घटना में घायल जवानों एक सीमा सुरक्षाबल (BSF) और 3 पुलिस के जवान शामिल हैं। हालांकि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

धारा 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए

राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए। इस अवधि के दौरान 98 नागरिक की मौत हुई है। 109 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं। इस दौरान आतंक की 541 घटनाएं हुई हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button