भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल-नागपुर का कनेक्शन टूटा, सुखतवा पुल पर डेढ़ फीट पानी; 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। इस बीच औबेदुल्लागंज में सुखतवा के नए पुल पर डेढ़ फीट पानी आने से भोपाल-नागपुर हाईवे बंद हो गया है। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, उज्जैन, रीवा, इंदौर, ग्वालियर तथा सागर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। टिमरनी में 13, बैरागढ़, सौसर, कोलार में 12, घोड़ाडोंगरी, रहली, शाहपुर में 11, श्यामपुर, मोहन बडोदिया में 9 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

उज्जैन में सुबह से रिमझिम बारिश के साथ मंगलवार दोपहर एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया है। बैतूल जिले में भौंरा नदी भी उफान पर है। इंदौर में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर में बारिश हुई। वहीं, राजधानी भोपाल में सोमवार रात गरज और चमक के साथ तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, आगर, मंदसौर जिले में भारी बारिश से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में तथा गुना और अशोकनगर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है। यहां मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दो वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 2 सिस्टम एक्टिव है। बता दें कि वर्तमान में दक्षिणी झारखंड के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैले दक्षिण-पश्चिमी झुकाव वाले संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय हो चुका है। वहीं, पश्चिमोत्तर राजस्थान से लेकर उत्तर-मध्य अरब सागर तक ट्रफ लाइन समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर गुजर रही है।

जबकि, मानसून ट्रफ जैसलमेर-कोटा से लेकर गुना, सीधी, निम्न दाब क्षेत्र और झारसुगड़ा-पुरी से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।इन दो सिस्टमों के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button