राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : डोडा में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार, सरहद पार बैठे आका के इशारे पर कर रहा था काम

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लश्कर-ए-ताइबा (एलईटी) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त दल ने ठाठरी में वाहनों की चेकिंग के दौरान इसे गिरफ्तार किया है।

कौन है इसका आका?

अधिकारियों ने बताया कि, संदिग्ध आतंकवादी का नाम आदिल इकबाल बट है, जो साजन-बजरनी गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और कुछ गोलियां बरामद की गईं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में बैठे डोडा के आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ ‘मुजामिल’उर्फ ‘हारून’उर्फ ‘उमर’के निर्देश पर आदिल काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना ठठरी में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

कल जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए सिपाही संतोष यादव और सिपाही चव्हाण रोमित को भारतीय सैनिकों ने श्रद्धांजलि आर्पित की।

शोपियां मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक दिन पहले यानि शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। जबकि, दो जवान शहीद हो गए। कश्मीर जोन पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में मुठभेड़ हुई। आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भारी फायरिंग कर दी।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir : शोपियां मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर; इलाके में बड़े पैमाने पर चल रहा तलाशी अभियान

संबंधित खबरें...

Back to top button