राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : शोपियां मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर; इलाके में बड़े पैमाने पर चल रहा तलाशी अभियान

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि, दो जवान शहीद हो गए। कश्मीर जोन पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में मुठभेड़ हुई। फिलहाल इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।

मारे गए आतंकी की अभी नहीं हुई पहचान

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और सघन तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भारी फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हुई है। यह भी पता नहीं चला है कि वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था।

मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवान

इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए थे, जिन्हें श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। शहीदों की पहचान सिपाही संतोष यादव (1RR बटालियन) और सिपाही चवन रोनित तानाजी (1RR बटालियन ) के रूप में हुई है। दोनों राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।

श्रीनगर में आतंकियों की नापाक हरकत

इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में आतंकियों ने नापाक हरकत करते हुए ग्रेनेड हमला किया। सड़क पर फेंके गए ग्रेनेड के धमाके से आसपास की तीन दुकानों के शीशे टूट गए और एक ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हमले में पुलिस का एक जवान जख्मी हुआ। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश में संयुक्त अभियान चलाया।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button