ताजा खबरमध्य प्रदेश

नायब तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप, पटवारियों का गुस्सा फूटा, कार्रवाई नहीं होने पर दी हड़ताल की चेतावनी

गुना। जिले की तहसील कुंभराज में पदस्थ नायब तहसीलदार सुनील वर्मा के व्यवहार और कार्यप्रणाली के खिलाफ तहसील के पटवारियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों का आरोप है कि नायब तहसीलदार द्वारा उनके साथ आए दिन गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया जाता है। इसी को लेकर पटवारियों ने एसडीएम चांचौड़ा को ज्ञापन सौंपकर नायब तहसीलदार को तत्काल हटाने की मांग की है।

पटवारियों का नायब तहसीलदार पर आरोप

पटवारियों ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार सुनील वर्मा उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। पटवारियों का कहना है कि राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत चल रहे कार्यों, जैसे नक्शा तस्सीम, ई-केवाईसी और अन्य सुधारात्मक कार्य में उन्हें अनावश्यक दबाव और अतिरिक्त कार्यभार का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि नायब तहसीलदार व्यक्तिगत आर्थिक लाभ के लिए पटवारियों पर दबाव डालते हैं। जब पटवारी इसका विरोध करते हैं, तो उन्हें अपमानित किया जाता है।

पटवारी और राजस्व निरीक्षक को कहे अपशब्द

पटवारियों ने आरोप लगाया कि 26 दिसंबर को ग्राम बड़ागांव में सीमांकन कार्य के दौरान जब सुरक्षा की आवश्यकता थी, तब नायब तहसीलदार ने पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया। इसी कारण सीमांकन दल को असुरक्षित माहौल में काम करना पड़ा और उन्हें अपनी जान बचाकर वहां से लौटना पड़ा। इस घटना के बाद भी नायब तहसीलदार ने पटवारी और राजस्व निरीक्षक को अपमानित किया और अपशब्द कहे। तहसीलदार ने धमकी दी कि यदि दो दिन में सीमांकन कार्य पूरा नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

सामूहिक अवकाश और हड़ताल की चेतावनी

पटवारियों ने दो टूक कहा है कि अगर नायब तहसीलदार सुनील वर्मा को तत्काल तहसील से नहीं हटाया गया, तो वे 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे । इसके बाद 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। पटवारियों ने साफ कहा है कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल के कारण उत्पन्न स्थिति की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। वहीं अभी तक प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button