क्रिकेटखेल

Asia Cup 2022: एशिया कप से पहले भारत को झटका, कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित; आज ही रवाना होनी है टीम

एशिया कप 2022 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह एशिया कप जा पाएंगे या नहीं इसपर अभी संशय है, टीम इंडिया को आज ही यूएई के लिए रवाना होना है। एशिया कप इसी महीने के 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से होना है।

अब कौन संभालेगा कोच की जिम्मेदारी?

राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लक्ष्मण ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। इस सीरीज में द्रविड़ को आराम दिया गया था। लक्ष्मण एनसीए के हेड हैं और इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच में भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। बतौर भारतीय कोच उनका रिकॉर्ड शानदार है। उनके कोच रहते हुए भारत ने कुल पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। इसमें आयरलैंड में दो टी20 और जिम्बाब्वे में तीन वनडे मैच शामिल हैं।

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से

एशिया कप 2022 इस साल टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ है। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम को 7.30 बजे खेला जाएगा। दुबई में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर 2021 में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। पिछले साल पाकिस्तान ने भारत को दुबई में ही 10 विकेट से हराया था।

एशिया कप में सबसे कामयाब है टीम इंडिया

एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन जबर्दस्त है। भारतीय टीम 7 बार एशिया कप जीत चुकी है। जबकि, पाकिस्तान ने दो ही बार एशिया कप जीता है। पाकिस्तान ने आखिरी बार एशिया कप 2012 में जीता था। श्रीलंका ने चार बार इस टूर्नामेंट को जीता है।

एशिया कप में भारत है पाकिस्तान पर भारी

आईसीसी टूर्नामेंट्स की तरह एशिया कप में भी भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी है। एशिया कप के वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को पस्त किया है। टी20 फॉर्मेट की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उसने एक मैच खेला और उसमें टीम इंडिया को जीत मिली। जबकि, वनडे फॉर्मेट में भारत ने 13 में से 7 मैच जीते। यूएई की धरती पर एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 4 में से 3 मैचों में शिकस्त दी है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022 : एशिया कप का शेड्यूल जारी, 28 अगस्त को Ind-Pak का मुकाबला

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button