ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Jacqueline Fernandez की मनी लॉन्ड्रिंग केस में बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने कहा- एक्ट्रेस ने जानबूझकर मिटाए सबूत, सुकेश के अपराध की थी जानकारी

एंटरटेनमेंट डेस्क। मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। ईडी ने 200 करोड़ के ठगी के मामले में उच्च न्यायालय से कहा कि जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर के अपराध के बारे में पता था और उन्होंने जानबूझकर अपने फोन से सबूत मिटाए हैं।

जैकलीन ने की थी FIR रद्द करने की मांग

दरअसल, कुछ दिनों पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन की तरफ से एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी। इसके बाद ईडी ने इस याचिका को लेकर एक हलफनामे में यह तर्क दिया।

मामले को लेकर ईडी ने किए बड़े दावे

अपने हलफनामे में ईडी ने कहा कि जैकलीन ने कभी भी सुकेश के साथ वित्तीय लेनदेन के बारे में सच नहीं बताया है। इसके साथ ही वे आज तक सच को दबाकर बैठी हैं। जैकलीन ने सुकेश की गिरफ्तारी के बाद फोन से सारा डाटा मिटा दिया, जिसका मतलब है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है। यहां तक की उन्होंने अपने सथियों से भी सबूत मिटाने के लिए कहा। इससे यह क्लियर है कि उन्हें सुकेश के अपराध के बारे में पता था और वे इसका लाभ जानबूझकर ले रही थी।

सुकेश के बारे में पहले से जानती थीं जैकलीन

ईडी ने आगे कहा कि शुरुआत में जैकलीन ने यह दिखाने की कोशिश की, कि वे सुकेश की साजिश का शिकार हुईं और उन्हें इन सबके बारे में कुछ नहीं पता था। हालांकि, जांच के दौरान वे इसे साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं पेश कर पाईं। वे सुकेश के अपराध के बारे में जानती थीं फिर भी वे पैसों का लाभ लेती रहीं। जैकलीन जानती थीं कि लीना मारिया पॉल उसकी पत्नी है। इसके बावजूद उन्होंने सुकेश से अपना संबंध बरकरार रखा।

जैकलीन ने खुद को बताया निर्दोष

वहीं, जैकलीन की ओर से कहा गया कि वे सुकेश की साजिश का शिकार हुई हैं। उसकी सहायता करने में उनकी कोई भी भागीदारी नहीं थी। सुकेश और उसके सहयोगियों द्वारा इस अपराध के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। इसलिए उन पर पीएमएलए की धारा 3 और 4 के तहत अपराध के लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है। इसके साथ ही जैकलीन के वकील ने ईडी के हलफनामे का जवाब देने के लिए समय मांगा। मामले की अगली सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय ने 15 अप्रैल 2024 की तारीख तय की है।

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। सुकेश पर आरोप है कि, उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नी से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। जिसमें से कुछ पैसे जैकलीन पर खर्च किए।

ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे करोड़ों के गिफ्ट्स

जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के कीमती गिफ्ट्स दिए थे। ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे। परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे। पहले ऐसा बताया गया था कि ठग सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 215 करोड़ रुपए ठगे थे। इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को उन्हीं जबरन वसूली के पैसों से करोड़ों के महंगे तोहफे दिए थे।

सुकेश ने एक्ट्रेस को एक 50 लाख का घोड़ा और 9-9 लाख रुपए की बिल्लियां गिफ्ट की थीं। इनके अलावा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉन के एक जोड़ी शूज, हीरे की दो जोड़ी बालियां, माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार दी थी। बताया गया था कि सुकेश ने ये सारा पैसा लोगों को ठग कर कमाया था। सुकेश अभी तिहाड़ जेल में बंद है। उसने पुलिस को पूछताछ में जैकलीन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे। इसमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल था। नोरा से भी ईडी इस मामले में पूछताछ कर चुकी हैl

ये भी पढ़ें – Preity Zinta Birthday : एक सिक्के ने दिलाई फिल्मों में एंट्री, ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक्टिंग छोड़ IPL से जुड़ीं; जानें ‘डिंपल गर्ल’ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

संबंधित खबरें...

Back to top button