राष्ट्रीय

VIDEO : मिजोरम में पत्थर खदान ढही, अब तक 8 मजदूरों के शव बरामद; 4 अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

मिजोरम में एक पत्थर की खदान उस वक्त ढह गई, जब उसमें कई मजदूर काम कर रहे थे। हादसे में अब तक 8 मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। जबकि, 4 मजदूर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। यह घटना हनथियाल जिले के मौदढ़ इलाके में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे हुई। मौके पर बचाव टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची

हनथियाल के जिला उपायुक्त आर. लालरेमसंगा ने बताया कि खदान धंसने की घटना में 12 लोग लापता हो गए थे और मंगलवार सुबह 7 बजे तक इनमें से 8 के शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर तलाश अभियान जारी है। मंगलवार सुबह NDRF की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसमें 2 अधिकारी और 13 जवान शामिल हैं। लालरेमसंगा के मुताबिक, हादसे में लापता 12 लोगों में से 4 ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी थे, जबकि 8 अन्य एक ठेकेदार के साथ काम करते थे।

सोमवार को 3 बजे हुआ था हादसा

हनथियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया था कि यह हादसा सोमवार दोपहर बाद 3 बजे हुआ, जब ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि हादसे के समय 13 मजदूर खदान में काम कर रहे थे, जिनमें से एक बाहर निकलने में सफल हो गया, जबकि 12 अन्य मलबे में फंस गए।

ये भी पढ़ें – Mainpuri By-Election 2022 : Dimple Yadav ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए भरा पर्चा, मुलायम सिंह को किया याद

मलबे में कई मशीनें भी दबीं

मजदूरों के साथ खदान में 5 खुदाई मशीनें और कई ड्रिलिंग मशीनें भी दब गई हैं। बताया जा रहा है कि स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और असम राइफल रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। वहीं, पास के लेइते गांव और हनथियाल कस्बे के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button