भोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर : खेलते समय जमीन पर गिरी 7 साल की बच्ची, पेट में घुसा लकड़ी का टुकड़ा, ऑपरेशन कर निकाला

मप्र के छतरपुर जिले में एक अजीब हादसा सामने आया है। जहां एक 7 साल की बच्ची खेलते-खेलते अचानक पीठ के बल गिर गई। गिरने के दौरान एक लकड़ी का टुकड़ा उसके पीठ से घुसकर पेट में जाकर फंस गया। परिजन मासूम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ऑपरेशन कर लड़की को निकाला गया।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज प्रदेश के बच्‍चों से करेंगे ‘पढ़ाई पे चर्चा’, PM मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ के बाद किया ऐलान

पीरा गांव का है मामला

जानकारी के मुताबिक, ये मामला छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र पीरा गांव का है। घटना के समय पिता फूल सिंह यादव और मां शिवकुमारी खेत में काम कर रहे थे। वहीं उनकी 7 साल की बेटी नैंसी भी खेत पर खेल रही थी। बच्ची खेलते-खेलते अचानक पीठ के बल जमीन पर गिर गई, बच्ची जहां गिरी वहां लकड़ी का एक टुकड़ा पड़ा था, जो कि गिरने के दौरान उसकी पीठ से घुसकर उसके पेट में जाकर फंस गया।

बच्ची की हालत ठीक है

जिला अस्पताल में पदस्थ सीनियर सर्जन डॉ. संजना रॉबिंशन ने बच्ची का ऑपरेशन कर करीब आधी फीट लंबी लकड़ी को पेट से निकाला और बच्ची की जान बचाई। फिलहाल बच्ची को अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, इलाज जारी है। ऑपरेशन के बाद अब बच्ची की हालत ठीक है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button