खेलराष्ट्रीय

Wrestler protest : बृजभूषण पर FIR की तैयारी में पहलवान, केंद्रीय खेल मंत्री बोले – दिल्ली जाकर रेसलर्स से बात करूंगा

चंडीगढ़। दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन का मामला दिन भर गरमाया रहा। देर शाम चंडीगढ़ में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल मंत्रालय ने रेसलर्स के आरोपों पर संज्ञान लिया है और WFI को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है। उन्होंने कहा अगला शिविर भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।

72 घंटे में WFI से मांगा है जवाब

अनुराग ठाकुर ने कहा- मैं स्वयं पहलवानों से मिलने दिल्ली जा रहा हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं। भारत सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डब्ल्यूएफआई को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली पहुंचकर पहलवानों से बात करूंगा और मामले की जानकारी लूंगा।

बबीता फोगाट ने की रेसलर्स से बात

इधर, जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे दिग्गज पहलवान सरकार के आश्वासन से खुश नहीं हैं। उन्होंने विरोध तेज करते हुए कहा कि सरकार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और भारतीय कुश्मी महासंघ (WFI) को भंग नहीं किया तो हम WFI अध्यक्ष बृहभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। बताते चलें कि जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इनका कहना है कि भारतीय कुश्ती को बचाने के लिए वे लड़ाई लड़ रहे हैं। इन पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। तीन बार की कॉमनवेल्थ मेडल विनर और भाजपा नेता बबीता फोगाट गुरुवार को सरकार की तरफ से धरने पर बैठे पहलवानों से बात करने पहुंचीं और उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें विनेश बोलीं – बेटियां सामने आएंगी और बताएंगी कि क्या हुआ, तो बड़ा दुर्भाग्य होगा, बृजभूषण सिंह को जेल भेजें

महिला पहलवानों के होटल पहुंच गए थे सिंह

धरनास्थल पर मौजूद अंशु मलिक ने बताया कि पिछले साल बुल्गारिया में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण सिंह की खिलाड़ियों के होटल में मौजूदगी से महिला पहलवान असहज हो गई थीं। 21 वर्षीय अंशु ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था, क्योंकि वह चोटिल थीं।

पहलवानों से प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध

गुरुवार को सरकार ने पहलवानों की टीम को बातचीत के लिए बुलाया। इसमें तीन बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन विनेश फोगाट और ओलिंपिक ब्रॉन्ज विनर बजरंग पूनिया के साथ ही साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कांदियान भी शामिल थे। इन्होंने खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, भारतीय खेल प्राधिकारण के महानिदेशक संदीप प्रधान और संयुक्त सचिव (खेल) कुणाल से भी चर्चा की। एक घंटे तक चली बैठक में पहलवानों से विरोध प्रदर्शन खत्म करने को कहा गया और आश्वासन दिया गया कि उनकी शिकायतों का हल निकाला जाएगा। लेकिन, पहलवानों ने ठोस कार्रवाई के बिना प्रदर्शन खत्म करने से इंकार कर दिया।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button