
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को मंगलवार को ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राखी ने आदिल के खिलाफ धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा और नमाज पढ़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। एफअईआर के बाद मंगलवार को आदिल को राखी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। राखी सावंत ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी।
बिना जानकारी फ्लैट से ज्वेलरी निकाली
राखी ने अपने पति आदिल दुर्रानी पर मारपीट करने के साथ ही उनकी जानकारी के बिना उनके फ्लैट से पैसे और ज्वेलरी ले जाने का आरोप लगाया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात 41 वर्षीय राखी सावंत ने थाने में बयान दिया था कि वह जनवरी 2022 में 30 वर्षीय दुर्रानी के संपर्क में आई थी। इस दौरान दोनों ने एक जॉइंट अकाउंट खोला। शिकायत के मुताबिक दुर्रानी ने एक कार खरीदने के लिए जून में उस खाते से 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे निकाल लिए। हालांकि, राखी ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई, क्योंकि दुर्रानी ने उनसे शादी का वादा किया था। बाद में दुर्रानी ने राखी से दो बार मारपीट भी की, जिसके कारण उन्हें दुर्रानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी
राखी ने पुलिस को बताया कि दुर्रानी ने मुझे धमकी दी कि वह मेरे चेहरे पर तेजाब फेंक देगा या सड़क हादसे में मरवा देगा। आरोप है कि दुर्रानी ने उन्हें ‘नमाज’ पढ़ने के लिए मजबूर किया। रविवार रात राखी को पता चला कि उनकी आलमारी से 5 लाख रुपए कैश और उनकी मां की 2.5 लाख रुपए की ज्वेलरी गायब है। यही नहीं, उनके अंधेरी स्थित उनकी बिल्डिंग के गार्ड ने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में दुर्रानी फ्लैट पर आया था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद सावंत ने ओशिवरा पुलिस थाने में सोमवार रात को शिकायत दर्ज कराई। दुर्रानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (विश्वासघात) और 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई।
वीडियो शेयर कर लगाए आरोप
राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि आदिल उनसे दो मिनट के लिए मिलने की बात कहकर मारने आए थे। इसके बाद मैंने डरकर पुलिस को फोन किया। राखी के मुताबिक कल रात भी जब मैं खाना खा रही थी वो मेरा पीछा करते हुए होटल आ गया था। उसने मेरे घर आकर जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, सूर्यगढ़ पैलेस में लिए सात फेरे