इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : सोनू मंसूरी की पुलिस रिमांड 3 दिन तक बढ़ाई, एटीएस-इंटेलिजेंस ने की सोनू मंसूरी से पूछताछ

इंदौर। जिला कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान वीडियो बनाए जाने के मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की एजेंट एवं लॉ स्टूडेंट सोनू मंसूरी को पकड़ा गया। मंगलवार को एटीएस और इंटेलिजेंस टीम ने पूछताछ की गई। युवती को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे 3 दिन की रिमांड पर सौंप दिया गया है।

आरोपी पूछताछ में नहीं कर रही सहयोग

इंदौर जिला लोक अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को कोर्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तारा मारको की कोर्ट में एमजी रोड़ के अपराध क्रमांक 38/23 धारा 419, 420, 120-बी भा.दं.वि. में पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपी सोनू मंसूरी को पेश किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी का पुलिस रिमांड फिर से 3 दिवस का मांगा गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि पूछताछ में सहयोग नहीं करने एवं आरोपी से जब्त राशि कहां से लाई गई। इसका खुलासा आरोपी द्वारा नहीं किया गया है। वहीं आरोपी के द्वारा कहा गया है कि नूरजहां के कहने पर क्लाइंट से रुपए लिये हैं, जिस क्लाइंट से रुपए लिए हैं वह तारीख नहीं बताई है।

4 फरवरी तक बढ़ाई रिमांड

आरोपी ने स्वीकार किया है कि नूरजहां के कहने पर ही 42 नंबर कोर्ट की वीडियोग्राफी कर रही थी। इसके संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। कोर्ट रूम का वीडियो बनाने पर सोशल मीडिया एवं आमजन में आक्रोश हैं। आरोपी के साथ अन्य लोगों के अपराध में शामिल होने की आशंका होने पर आरोपी की रिमांड बढ़ाने की मांग की गई थी। इसे कोर्ट ने मान लिया और आरोपी सोनू मंसूरी की 4 फरवरी, 2023 तक पुलिस रिमांड की स्वीकृत दे दी गई।

एटीएस और इंटेलिजेंस ने की सोनू से पूछताछ

इस मामले में पीएफआई की भूमिका सामने आने के बाद मंगलवार को एटीएस और इंटेलिजेंस टीम ने भी सोनू मंसूरी से पूछताछ की। जहां पूरे मामले में फरार नूरजहां के बारे में सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आनंद अपार्टमेंट अनूप नगर में रहती है। जहां सूचना के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन ताला मिलने के बाद पुलिस ने नूरजहां के फ्लैट पर नोटिस चस्पा किया। पूरे मामले में टीआई एमजी रोड का कहना था कि बुधवार को सोनू मंसूरी को फिर कोर्ट के समीप पेश किया जाएगा। जिसके बाद पुलिस दोबारा रिमांड लेगी वही बयानों में विरोधाभास होने के बाद पुलिस की शक की सुई कई बार नूरजहां और सोनू का गहरा रही है।

सोनू ने बताया था कि नूरजहां ने उससे कहा था कि एक चेक बाउंस का मामला कोर्ट में चल रहा है। मेरा एक ग्राहक 32 नंबर कोर्ट के पीछे रुपए लेकर खड़ा है। तुम जाओ और उससे रुपए लेकर आ जाओ सोनू के पास जो रुपए जब्त हुए थे। वह वहीं रुपए होना बता रही है, वहीं नूरजहां ने यह रुपए लेकर उसे अस्पताल बुलवाया था। जहां उसके बेटे का उपचार चल रहा है, पुलिस इस बिंदु पर भी आगे की जांच कर रही है।

क्या है मामला

25 जनवरी को पठान फिल्म की रिलीज के दौरान इंदौर शहर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान हुई घटनाओं में बजरंग दल के पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। जब इन्हें कोर्ट मेंं पेश किया गया तो एक संदिग्ध महिला सोनू मंसूरी इनकी रिकॉर्डिंग करती पाई गई। उसे पकड़ा गया तो पता चला कि उसने कई वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ ही फोटो भी लिए थे। उसने पुलिस को बताया कि महिला अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर उसने यह काम किया। यह वीडियो इस्लामिक पॉलिटिकल ऑर्गेनाइजेशन पीएफआई को भेजे जाने थे। सोनू मंसूरी के पास से 1.26 लाख रुपए बरामद हुए थे।

ये भी पढ़ें: इंदौर : मालूम होता कि बहन PFI के लिए काम कर रही है तो मैं उसका गला घोंट देता

ये भी पढ़ें- ऐसी कार्रवाई करेंगे कि PFI जैसे संगठन कभी सिर नहीं उठा सकेंगे, इंदौर में PFI से जुड़ी युवती के पकड़े जाने पर बोले नरोत्तम

यह भी पढ़ें इंदौर: कोर्ट में सुनवाई का वीडियो बना रही महिला गिरफ्तार, हिंदू संगठन के पदाधिकारी से जुड़ा था मामला; बोली- PFI को भेजना था

संबंधित खबरें...

Back to top button