इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : उद्योगपति के बंगले में लगी भीषण आग, दो फ्लोर जलकर खाक; परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित, देखें VIDEO

इंदौर। शहर के एक उद्योगपति के बंगले में अचानक आग लगने से दो फ्लोर जलकर खाक हो गए। हालांकि, घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचौली हप्सी का है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पहली और दूसरी मंजिल पर लगी आग

दमकल अधिकारी सुशील दुबे ने बताया कि, बिचौली हप्सी स्थित एन आर स्टेट के बंगले बी 100 में आग लगने की सूचना मिली थी। बंगला उद्योगपति गिरीश मतलानी का है। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। जिसके चलते बंगले के दो फ्लोर जलकर खाक हो गए।  आग बंगले के पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी थी, जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया जा सका। दमकल अधिकारी के मुताबिक, बंगले में लगे हुए मखमल के जैसे किसी कपड़े में आग लगी थी जिसने धीरे-धीरे पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की तीन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। गनीमत रही कि, घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

आग लगने के समय कहां थे परिवार के सदस्य

बंगले के पास रहने वाले सुरेश पाहुजा ने बताया कि, बंगला गिरीश मतलानी का है जो की इंदौर के उद्योगपति हैं। उनका इंदौर में एक सोयाबीन प्लांट भी है। शनिवार देर रात जब आग लगी तब उनके परिवार के लोग घर में ही मौजूद थे। आग पहली और दूसरी मंजिल पर लगने के कारण किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है पूरा परिवार ग्राउंड फ्लोर पर ही मौजूद था। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देखें वीडियो…

वहीं कनाड़िया थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया की, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए आग बुझने तक पड़ोसियों को भी घर से बाहर रहने के लिए कहा गया। वहीं 5 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझने तक पुलिस के आला अधिकारी और थाना प्रभारी मौके पर ही मौजूद रहे।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने कर दी घायल मरीज की पिटाई, एचआईवी पीड़ित को स्ट्रेचर पर पीटते हुए वीडियो हुआ वायरल, सस्पेंड हुआ जूनियर डॉक्टर

संबंधित खबरें...

Back to top button