इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

PNB बैंक में हुई लूट का खुलासा : रिटायर्ड सैनिक ने दिया था वारदात को अंजाम, आरोपी के घर से 3 लाख जब्त, लूट में उपयोग की गई बंदूक, रेनकोट और बैग भी बरामद

इंदौर। विजयनगर में मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दिनदहाड़े हुई 6 लाख 64 हजार रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने 12 घंटे में ही घटना का पर्दाफाश कर दिया है। लूट की इस वारदात को एक रिटायर्ड सैनिक ने अंजाम दिया था। 50 पुलिसकर्मियों की टीम ने घटनास्थल से लेकर आरोपी के घर तक करीब 1172 सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार सिंह के घर से 3 लाख रुपए नकद जब्त किए है। साथ ही लूट में उपयोग की 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक एवं कारतूस, रेनकोट, जूते, बैग और बाइक भी बरामद की गई। वहीं बाइक को करीब 100 घरों में तलाश कर ढूंढ निकाला। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी बैंक के आसपास गार्ड की नौकरी करता था, वहीं से उसने बैंक की रैकी की थी।

रेनकोट पहनकर आए व्यक्ति ने की थी लूट

दरअसल, मंगलवार शाम करीब 04.30 बजे पंजाब नेशनल बैंक शाखा स्कीम न 54 विजयनगर इंदौर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेनकोट पहनकर एवं चेहरे पर मास्क लगाकर बैंक के अंदर घुसकर अपनी रायफल से फायर कर बैंक में आतंक मचा दिया। कैशियर से साथ में लाए हुए बैग में 06 लाख 64 हजार रुपए रखकर सिर्फ 04 मिनट में घटना को अंजाम देकर अपनी हरे रंग की बाइक से घटनास्थल से भाग गया।

https://x.com/psamachar1/status/1813479214533820765

पुलिस ने खंगाले 1172 CCTV

एक तरफ विजयनगर पुलिस की टीम, लसूड़िया थाना पुलिस की टीम तथा क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घटनास्थल से आगे बढ़ते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। टीमें फुटेज देखते-देखते बापट चौराहे तक पहुंची उसके बाद फिर एमआर 10 पकड़कर गौरी नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, लवकुश आवास विहार, अभिनंदन नगर, गौरीनगर से वीणा नगर, वीणा नगर से श्याम नगर तक पहुंची, इस दौरान सभी टीमों ने मिलकर तकरीबन 1172 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इस ऑपरेशन को स्वयं डीसीपी जोन -02 अभिनय विश्वकर्मा लीड कर रहे थे।

बाइक को 100 घरों में से ढूंढ निकाला

वहीं पुलिस की सभी टीमें रात करीब 04.30 बजे श्याम नगर में पहुंची। इसके श्याम नगर में आरोपी द्वारा घटना में उपयोग की हरे रंग की बाइक को घरों में झांक-झांक कर देखी थी। बाइक को करीब 100 घरों में तलाश कर ढूंढ निकाला। जब पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो पड़ोसी बाहर आए, उनसे पूछा कि क्या यह बाइक जिसकी है उसके पास बंदूक है तो उन्होंने बताया कि हां यह व्यक्ति रिटायर्ड फौजी है। गार्ड का काम करता है और बंदूक भी रखता है। पुलिस ने तत्काल उस घर की खुलवाया। जहां एक महिला बाहर आई उससे बाइक (MP 09-QS-8403) के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मेरे पति अरुण कुमार सिंह पिता चन्द्रपाल सिंह की है। पति के बारे में बताया कि वह रात से ही कही चले गए हैं।

आरोपी के घर से 03 लाख रुपए जब्त

पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वहां घटना में लूटे गए 03 लाख रुपए बरामद हुए, जिस पर पंजाब नेशनल बैंक की स्लिप भी लगी हुई थी। उक्त रुपए के संबंध में महिला से पूछने पर उसने बताया कि अभी शाम 05.00 बजे मेरे पति ने लाकर मुझे दिए है। वहीं घर की तलाशी में आरोपी द्वारा घटना में उपयोग की गई काले रंग की रेनकोट, काले रंग का बैग तथा पहने हुए जूते भी बरामद किए गए।

आरोपी यूपी का रहने वाला है

आरोपी अरुण कुमार सिंह कालुआ तिलपुर, नयागांव तहसील अलीगंज जिला एटा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। इन्फेंट्री (सेना का भूतपूर्व सैनिक रहा है।) जो घटना के बाद संभवतः उत्तरप्रदेश ही भागा है, जिसका हाल 306 श्याम नगर मैन सुखलिया थाना हीरानगर इंदौर है।

ये भी पढ़ें- Indore News : पीएनबी बैंक में साढ़े 6 लाख की लूट, रेनकोट और मास्क पहने बदमाश ने किया हवाई फायर

संबंधित खबरें...

Back to top button