ताजा खबरधर्मराष्ट्रीय

Ram Mandir Inauguration : सोनिया गांधी और खरगे को भेजा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, कई विपक्षी नेता भी आमंत्रित

नई दिल्ली। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह की तैयारियों जोरो-शोरों के साथ चल रही है। कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियों को न्योता भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वरिष्ठ नेता शामिल होने अयोध्या आएंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है। इसके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण दिया गया। हालांकि, ये नेता 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आएंगे या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

क्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगी सोनिया ?

सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी, खरगे और अधीर रंजन को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भेजा है। लेकिन, कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की संभावना कम ही जताई जा रही है।
ट्रस्ट ने बताया कि खरगे, सोनिया गांधी और चौधरी को पर्सनली न्योता भेजा गया है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री में मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजा जा चुका है।

इन्हें भी निमंत्रण भेजा गया

समारोह के कुछ निमंत्रण पहले ही दिए जा चुके हैं। बीते 17 दिसंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल और विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने निमंत्रण भेजा गया।

अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजा जाएगा

सूत्रों की मानें तो ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ये निमंत्रण दिए और आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजा जा सकता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ये भी बताया कि अलग-अलग परंपराओं के संतों के अलावा अलग-अलग सेक्टरों में देश का सम्मान बढ़ाने वाली सभी बड़ी हस्तियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में रुकने की व्यवस्था ‘टेंट सिटी’

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर जानकारी दी कि नए तीर्थ क्षेत्र पुरम में एक ‘टेंट सिटी’ बनाई गई है, जिसमें 6 ट्यूबवेल, 6 किचन और 10 बेड वाला एक हॉस्पिटल बनाया गया है। देशभर से लगभग 150 डॉक्टर इस हॉस्पिटल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं देने के लिए यहां आएंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए करीब 4,000 संतों को भी न्योता भेजा गया है।

रेलवे देशभर में चलाएगा एक हजार स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे रामनगरी के आसपास के रेलवे स्टेशनों को सजाने-संवारने में जुटा हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश के विभिन्न स्थानों से 1,000 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। ये ट्रेनें अपने-अपने स्टेशन से 19 जनवरी से अयोध्या के लिए रवाना होंगी। रेलवे बोर्ड की चेयरमैन व सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बुधवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रस्तावित कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, जम्मू, पंजाब व हरियाणा सहित कई स्थानों से हजारों श्रद्धालु के आने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और विकास कार्यों को निर्धारित समय से पहले पूरा करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 14 साल के वनवास में भगवान श्री राम कहां-कहां रहे, आइए जानें

संबंधित खबरें...

Back to top button