ताजा खबरराष्ट्रीय

अंतिम सूची तैयार, चौथे चरण में 96 सीटों पर 1,717 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए भी उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार कर ली गई है। चौथे चरण के चुनाव में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 संसदीय सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक इन 96 संसदीय सीटों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए थे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी। दाखिल किए गए सभी नामांकनों की जांच के बाद, 1,970 नामांकन वैध पाए गए।

नाम वापसी के उपरांत इन सीटों पर 1,717 उम्मीदवार शेष बचे हैं। चौथे चरण में संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 18 है। चौथे चरण में जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर शामिल हैं।

तेलंगाना में सबसे अधिक फॉर्म : मतदान के चौथे चरण में, तेलंगाना में सभी 17 संसदीय सीटों के लिए अधिकतम 1,488 नामांकन फॉर्म भरे गए। इसके बाद आंध्र प्रदेश में सभी 25 संसदीय क्षेत्रों से 1,103 नामांकन फॉर्म भरे गए हैं। तेलंगाना के संसदीय क्षेत्र 7-मलकजगिरि में सबसे अधिक 177 नामांकन फॉर्म प्राप्त हुए। वहीं, तेलंगाना में ही संसदीय क्षेत्र 13- नलगोंडा और 14-भोंगीर प्रत्येक में 114 नामांकन फॉर्म भरे गए हैं।

मप्र समेत 12 राज्यों में तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा और इन 95 सीटों पर कुल 13 सौ से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। उसके बाद 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा।

प्रत्याशियों को नो-ड्यूज प्रमाणपत्र जल्द जारी करें राज्य: चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों को उम्मीदवारों को आवेदन करने के 48 घंटे के भीतर नो-ड्यूज प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा, सभी प्रकार के बकाया का भुगतान करने के बावजूद नो-ड्यूज प्रमाणपत्र जमा नहीं करने का असर नामांकन की जांच के दौरान प्रत्याशी की उम्मीदवारी पर पड़ता है।

एक जैसे नाम वाले लड़ सकते हैं चुनाव

इधर एक जैसे नाम वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने दाखिल की गई जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछा कि अगर किसी माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम राहुल गांधी या लालू प्रसाद यादव रख दिया तो फिर वह चुनाव कैसे लड़ेगा? ये तो भाग्य की बात है। याचिकाकर्ता साबु स्टीफेंस ने यह याचिका दाखिल की थी।

गोपालगंज में गधे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा

बिहार के गोपालगंज में शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने अपने अनोखे अंदाज में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पर्चा भरा। समर्थकों के बीच पांच घोड़ी और एक गधा लेकर पहुंचे सत्येंद्र बैठा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

चतरा में चारपाई पर बैठकर पर्चा दाखिल भरने पहुंचे महेश बांडो

झारखंड के चतरा में बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी महेश बांडो चारपाई पर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया। महेश बांडो ने कहा कि चतरा की समस्याओं को लेकर वो चुनाव लड़ने के लिए मैदान पर उतरे हैं।

अजित पवार ने कहा- बेहतर होता 20 साल पहले शरद पवार से अलग हो जाता

महाराष्ट्र के इंदापुर में चुनावी रैली में डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, बेहतर होता अगर वह 2004 में अपने चाचा शरद पवार से अलग हो गए होते। तब एनसीपी ने अधिक सीटें जीतने के बावजूद सीएम पद नहीं लिया था और कांग्रेस का मुख्यमंत्री बना था।

नामांकन से पहले दर्शन मोदी 5 मई को जाएंगे अयोध्या, 14 मई को दाखिल करेंगे पर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के एक दिन पहले 13 मई को वे वाराणसी में रोड शो करेंगे। हालांकि इससे पहले 5 मई को पीएम मोदी अयोध्या जाएंगे जहां रामलला के दर्शन के बाद वे एक रोड शो करेंगे।

ममता बनर्जी की धमकी पुलिसकर्मियों को वापस बुला लेंगे, जो करना है कर लेना

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को धमकी देते हुए कहा, प. बंगाल पुलिस के जो जवान दूसरे राज्यों में चुनावी ड्यूटी करने गए हैं। उन जवानों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई तो वह उन्हें वापस बुला लेंगी, उसके बाद आयोग को जो करना है, कर ले।

संबंधित खबरें...

Back to top button