
डुमरी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टैक्सी ड्राइवर और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक देखी जा सकती है। यह वीडियो डुमरी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है, जहां ड्राइवर ने पुलिस पर जबरदस्ती पैसे मांगने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, वीडियो में पुलिस वाला ड्राइवर पर हाथ उठाता भी दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अधिकतर यूजर्स पुलिस की हरकत पर सवाल उठा रहे हैं और उसकी आलोचना कर रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो बना रहे लड़के की जमकर तारीफ भी हो रही है कि वो अपने अधिकारों और पुलिस के रवैये को लेकर सजग है।
क्या है वीडियो में
वीडियो की शुरुआत में टैक्सी ड्राइवर कहता है, “हम अभी डुमरी टोल प्लाजा पर हैं और पुलिस जबरदस्ती पैसे मांग रही है।” इसके बाद पुलिसकर्मी गुस्से में आकर ड्राइवर को मारने लगता है और उसे पकड़कर झकझोरता है। इस पर ड्राइवर कहता है, “आप हमें हाथ मत लगाइए, मैं वीडियो बना रहा हूं। हमारा यूट्यूब चैनल है। हमें हल्के में मत लो, तुम्हारी नौकरी खा जाएंगे।”
ड्राइवर आगे कहता है, “हमारी गाड़ी में चार लाख की सब्जी लोड है, हमारा एक-एक मिनट कीमती है। आप हमसे जबरदस्ती पैसा कैसे मांग सकते हैं?” जब पुलिस वाला और ज्यादा गुस्सा दिखाने लगता है, तो ड्राइवर जवाब देता है, “फोन मत छीनिएगा, गाड़ी की चाबी मत निकालिएगा, यह सब यूट्यूब पर देखिएगा।”
करीब 90 सेकंड तक दोनों के बीच बहस और टकराव चलता रहता है, जिसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है।
सोशल मीडिया पर जमकर बरसे यूजर्स
यह वीडियो X पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया, जहां इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज और 4 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर सैकड़ों यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अधिकतर लोग पुलिस के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “अगर पुलिस वाले ऐसे ही लोगों पर हाथ उठाएंगे, तो जनता कब तक चुप बैठेगी?” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अब हर कोई अपने हक के लिए कैमरा ऑन कर देगा, ताकि गलत करने वालों को बेनकाब किया जा सके।”
One Comment