ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में स्मृति ईरानी करेंगी वत्सल भारत पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन, MP के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान के प्रतिनिधि होंगे शामिल

भोपाल। केंद्रीय बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी राजधानी भोपाल में स्थित रवींद्र भवन में कल 09 जुलाई को वत्सल भारत पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला-बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्र भाई, केन्द्रीय सचिव महिला-बाल विकास मंत्री इंदीवार पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

2 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल

मध्य भारत क्षेत्र की संगोष्ठी में मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्यों के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड, ग्राम बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बाल अधिकार संरक्षण से जुड़े लगभग 2 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे।

बच्चों के हितों को लेकर होगी चर्चा

प्रियंक कानूनगो ने बताया है कि क्षेत्रीय संगोष्ठी में किशोर न्याय अधिनियम नियमों में संशोधन, गोद लेने की प्रक्रियाओं पर इसके प्रभाव तथा बच्चों के हितों को सर्वोपरि रखने वाले समाज के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा बीते वर्षों में बनाई गई नीतियों, कार्यक्रमों एवं नवाचारों संबंधी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण पर वत्सल भारत कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 क्षेत्रीय संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के खाते में फिर आएंगे एक-एक हजार, लाड़ली बहना सेना भी लेंगी शपथ; 10 तारीख को इंदौर से CM शिवराज डालेंगे राशि

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button