ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के खाते में फिर आएंगे एक-एक हजार, लाड़ली बहना सेना भी लेंगी शपथ; 10 तारीख को इंदौर से CM शिवराज डालेंगे राशि

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आगामी 10 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त की राशि महिलाओं के खाते में जारी करेंगे। इसके पहले सीएम शिवराज ने आज कहा कि उन्होंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डालेंगे। अब उन्हें ये बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इंदौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी।

सीएम ने बहनों से कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। सीएम शिवराज ने बहनों से 10 जुलाई के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गांव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

दूसरी किश्त 10 जुलाई को होगी जारी

मध्य प्रदेश में चुनावी साल में लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त की धनराशि हितग्राहियों के बैंक खातों में आगामी 10 जुलाई को अंतरित की जाएगी। राज्य की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपए अंतरित करने का निर्णय लिया है। इस पर अमल जून माह में प्रारंभ हो गया है। अब जुलाई में इस योजना के तहत दूसरी किश्त हितग्राहियों के खाते में पहुंचाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP News : आज शाम को होगी कैबिनेट बैठक, टिफिन मीटिंग करेंगे CM शिवराज; मालवा, बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र के व्यंजन लेकर पहुंचेंगे मंत्री

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button