
एंटरटेनमेंट डेस्क। भूल भुलैया फैंचाइजी का तीसरा पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3′ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इसके पिछले दो पार्ट ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं, इस फिल्म की स्टार कास्ट से जुड़ी बड़ी डिटेल सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कियारा की जगह अब सारा अली खान नजर आ सकती हैं। यानी चार साल बाद एक बार फिर सारा अली खान अपने एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन संग स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। वहीं, इस खबर के बाद दोनों के बीच लव एंगल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
2020 के बाद नहीं की साथ में फिल्म
भूल भुलैया 3 की अनाउंसमेंट प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने 1 मार्च को की थी। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे। जिसमें कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में फैंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में अब कियारा की जगह सारा अली खान ले सकती हैं।
सारा-कार्तिक इससे पहले इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आए थे। दोनों ने साल 2020 के बाद से साथ में कोई फिल्म नहीं की है। हालांकि, सारा की फिल्म में एंट्री को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी।
तब्बू ने फिल्म करने से किया मना
‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू भी अहम किरदार में नजर आईं थी। वहीं ‘भूल भुलैया 3’ से सबसे बड़ा अपडेट ये हैं कि तब्बू ने भी इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है। मोटी फीस ऑफर करने के बाद भी एक्ट्रेस ने फिल्म करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि वह हर बार एक स्क्रीन पर एक जैसे रोल निभाना नहीं चाहती हैं। उन्हें अब कुछ अलग और नया किरदार मिलना चाहिए।
(इनपुट- विवेक राठौर)