ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : बैतूल में मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM मशीनों को हुआ नुकसान; लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में ईवीएम और मतदान कर्मियों को को लेकर लौट रही बस में आग लग गई। बस में बैठे लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं जानकारी के मुताबिक, हादसे में 3 ईवीएम जल गई हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसा साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास हुआ।

लोगों ने कूदकर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक, चुनाव ड्यूटी के बाद सभी मतदानकर्मी अपनी-अपनी सामग्री लेकर पोलिंग बूथों से निकले। बस कर्मचारियों और ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) लेकर बैतूल आ रही थी। इसमें 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे। तभी रास्ते में ड्राइवर ने बस के अगले हिस्से से आग निकलती देख तुरंत ब्रेक लगाए और कूद गया। वह चिल्लाते हुए कूदा कि बस में आग लग रही है सब उतर जाओ। जिसके बाद मतदान कर्मियों ने ईवीएम और बाकी चुनावी सामग्री उठाई और दरवाजे से कूद गए।

आग लगने से चुनाव सामग्री को पहुंचा नुकसान

हादसा साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच यह हुआ हादसा। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के मुताबिक, कुछ टीम की मशीनें जल गईं। उनके साथ रखा सामान और बैग जल गए। छह मतदान दलों के पास बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट थीं। वीवी पैट, मत पत्र, सील वगैरह जल गईं।

कैसे लगी आग

जानकारी के मुताबिक, बस के गियर बॉक्स में आग लगी, जो तेजी से फैली। बस में मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूंडर, 277 गेहूंबारसा 1,278 गेहूंबारसा 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल मतदान केंद्र के मतदान कर्मी सवार थे।

चुनाव आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मुताबिक, मतदान दल सुरक्षित हैं, सभी ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। वहीं मुलताई विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों की कुछ सामग्री जली है। चार केंद्रों में से कुछ की मशीनें और वीवी पैट जली हैं, जबकि दो मतदान केंद्र की मशीनें सुरक्षित हैं। चुनाव आयोग और सीईओ मध्य प्रदेश के साथ ही ऑब्जर्वर को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। आयोग से निर्देश आने के बाद चार मतदान केंद्रों को लेकर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।

MP की 9 सीटों पर हुई वोटिंग

मतदान कर्मचरियों और ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को लाने के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मध्य प्रदेश की 9 सीटों- मुरैना, भिंड (एससी-आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (एसटी-आरक्षित) पर वोट डाले गए।

राज्य के कुल 29 निर्वाचन क्षेत्रों में से 12 सीटों के लिए मतदान 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में संपन्न हुआ था, 7 मई को तीसरे चरण में 9 सीटों पर वोटिंग हुई और बाकी आठ सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा।

तीसरे चरण में 66.12 प्रतिशत मतदान हुआ

चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इस चरण में राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (भाजपा) और दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कुल 127 उम्मीदवार मैदान में थे। पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 66.63% मतदान दर्ज किया गया था। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार अपने गृह क्षेत्र गुना से चुनाव लड़ा। शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह ने क्रमशः विदिशा और राजगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा।

सीट वोटिंग %
बैतूल 69.68%
भिंड 52.91%
भोपाल 60.99%
गुना 69.34%
ग्वालियर 58.86%
मुरैना 55.77%
राजगढ़ 72.99%
सागर 62.06%
विदिशा 70.35%
कुल वोटिंग 66.12%

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव : 9 सीटों पर 66.05% मतदान, राजगढ़ में 75%

संबंधित खबरें...

Back to top button