अन्यताजा खबरमनोरंजन

Sidhu Moosewala के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, IVF तकनीक से बच्चे को जन्म देंगी मां चरण कौर; अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे सिद्धू

अमृतसर। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके परिवार सहित पूरी दुनिया में बसे उनके फैंस को सदमा लगा था। सिद्धू अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत के बाद उनका पूरा परिवार टूट गया था। जिसके बाद सिंगर के परिवार ने एक बड़ा फैसला लिया। सिद्धू के घर जल्दी ही किलकारी गूंजने वाली है। उनकी मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं। इसकी पुष्टि मूसेवाला के परिजनों ने की।

जानें कब गूंजेगी सिद्धू के घर किलकारी

जानकारी के अनुसार, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर में अगले महीने यानी मार्च में एक न्नहा मेहमान आने वाला है। मूसेवाला की मां चरण कौर ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक को अपनाया है। IVF तकनीक के सहारे चरण कौर दोबारा प्रेग्नेंट हुई हैं। इसी वजह से पिछले 3-4 महीने से चरण कौर अपने घर से बाहर भी नहीं निकलीं। इस बीच अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

sidhu family photo

मेडिकल टीम की निगरानी में हैं सिद्धू की मां

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धू की मां मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और अभी तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही देखने को मिल रहा है। उनकी डिलीवरी की डेट अभी कंफर्म नहीं है।

sidhu-moosewala death

2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या

29 मई 2022 की शाम को मानसा के गांव जवाहरके में 6 शूटरों ने फायरिंग कर मूसेवाला की हत्या कर दी थी। सिंगर के हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर ली थी। कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अभी तक इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है।

क्या है IVF तकनीक ?

IVF तकनीक एक प्रेग्नेंसी प्रोसेस होती है, जो लगभग दो से तीन हफ्ते का समय लेती है। एग और स्पर्म को मां की बच्चेदानी में विकसित करने की बजाय लैबोरेटरी में विकसित करने की प्रोसेस ही इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी IVF कहलाती है। जिसके बाद उस इनब्रायो को फाइन प्लास्टिक ट्यूब के जरिए महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है। फिर बच्चा मां के गर्भ में ही पलता है। ये सारी प्रोसेस नेचुरल तरीके से होता है। जिनसे हेल्दी बच्चे का जन्म होता है।

ये भी पढ़ें – चली गई ग़ज़ल की आवाज़… नहीं रहे मशहूर गायक पंकज उधास, लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे; बेटी नायाब ने की पुष्टी

संबंधित खबरें...

Back to top button