भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में शादी से लौट रहे युवकों की कार ट्रक से टकराई, 2 की मौत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गुनगा इलाके में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी से लौट रहे युवकों की कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रतुआ गांव के पास ये हादसा हुआ है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें : सिहोरा में तेज रफ्तार कार ट्राले से टकराई, महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज सहित 2 की मौत

कब हुआ हादसा ?

गुनगा पुलिस के मुताबिक, ग्राम तारासेवनिया निवासी 6 युवक गुरुवार को शमशाबाद में शादी समारोह में गए थे। रात में सभी कार से वापस लौट रहे थे। इस दौरान इमला चौकी के पास ढाबे पर कार से चार लोग उतर गए। उन्हें छोड़ने के बाद पप्पू चौधरी और दीपेंद्र कार से तारासेवनिया आ रहे थे। तभी अचानक रास्ते में कार हादसे का शिकार हो गई।

ये भी पढ़ें : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद जब पुलिस घटनास्थल पहुंची तो उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के शव कार में फंसे हुए थे। उन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस हादसे के कारण की जांच में जुटी हुई है।

भोपाल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button