
सीधी। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीधी-सिंगरौली मार्ग पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसमें से 27 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल सीधी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भर्ती कराया गया है।
सतना से सिंगरौली जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सीधी जिले के बढ़ौरा में रात करीब 12 बजे हुआ है। जहां, गौतम बस सर्विस की बस (MP 19 P 0563) सतना से सिंगरौली की तरफ जा रही थी। तभी अचानक बढ़ौरा शिव मंदिर के पास सीधी से रीवा जा रहे टैंकर ने बस को सामने से टक्कर मार दी। इस दौरान बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। जिसमें से 40 यात्री घायल हुए हैं।
हादसे के बाद बस पलट गई
हादसा इतना भीषण था कि टैंकर की टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में कई लोगों के हाथ और पैर टूटने की आशंका जताई जा रही है। बस सवार कुछ यात्रियों ने खिड़की तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास भी किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- शिवपुरी में पुलिस वाहन ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, कोचिंग से घर लौट रही थी