ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

शिवराज कैबिनेट के फैसले, जंगली जानवर के हमले से मौत पर मिलेंगे 4 के बजाय 8 लाख, दमोह में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। वन्य प्राणियों से होने वाली जनहानि पर मिलने वाली अनुग्रह राशि को दोगुना किया गया। जंगली जानवर के हमले में होने वाली मौत पर मुआवजा 4 लाख से बढ़ाकर 8 लाख किया गया। वहीं कई अहम फैसले लिए गए।

कलाकारों की सहायता राशि बढ़ाई

प्रदेश के गृह मंत्री और प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दी। मध्य प्रदेश कलाकार कल्याण कोष नियम-2023 जारी करने की स्वीकृति। कलाकारों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाई गई।

कैबिनेट के अन्य फैसलें

  • नर्मदा घाटी विकास विभाग में 6474 अस्थाई पदों की निरंतरता जारी रखने के लिए नर्मदा घाटी विकास विभाग को प्राधिकृत करने संबंधी स्वीकृति दी गई।
  • प्रदेश की स्टार्ट-अप नीति में भी बदलाव को मंजूरी दी गई।
  • दमोह में एमबीबीएस की 100 सीटों वाले नए मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

ये भी पढ़े: भोपाल : CM शिवराज ने स्‍पेशल ओलिंपिक में जा रहे खिलाड़ियों से की भेंट, श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किया उत्‍साहवर्धन

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button