ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Shivraj Cabinet Meeting : MP में तबादलों से प्रतिबंध हटा, जिलों के भीतर 15 से 30 जून तक हो सकेंगे ट्रांसफर

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। वहीं मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्यप्रदेश में तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटाने को मंजूरी दे दी गई है। अब जिलों के अंदर 15 से 30 जून तक ट्रांसफर हो सकेंगे।

9000 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी

प्रदेश के गृह मंत्री और प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दी। हाई सेकेंडरी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी मिलेगी। इसके तहत करीब 9000 विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी। कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया गया है।

कैबिनेट के अन्य फैसलें

  • शिवराज कैबिनेट सहकारिता विभाग के सहकारिता नीति 2023 के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसी के साथ सहकारिता नीति लागू करने वाला देश में पहला राज्य मध्य प्रदेश बना गया है।
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8
  • लाख रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
  • 29 नई समूह नल जल योजनाओं को मिली मंजूरी।
  • ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना के लिए भुगतान सुरक्षा की गारंटी।
  • मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम में संशोधन को दी स्वीकृति।
  • मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी शौर्य अलंकरण श्रृंखला के मेडल प्राप्तकर्ताओं को राज्य शासन की ओर से दी जाने वाली पुरस्कार राशि में वृद्धि किए जाने का अनुसमर्थन किया।
  • सिंगरौली में पीपीपी मोड पर नवीन हवाई पट्टी निर्माण को स्वीकृति।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button