
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को 500 टेस्ट विकेट लेने का इतिहास बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन इस मैच से बाहर हो गए हैं। परिवार में आई मेडिकल इमरजेंसी की वजह से अश्विन ने मैच बीच में छोड़ा है और अपने घर रवाना हो गए हैं। शनिवार को जब टीम इंडिया मैदान में उतरेगी, तब अश्विन साथ नहीं होंगे और उनकी जगह एक सबस्टीट्यूट फील्डिंग करेगा।
BCCI ने जारी की प्रेस रिलीज
अश्विन के बाहर होने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक प्रेस रिलीज जारी की। जिसमें बताया गया कि अश्विन अपने परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। BCCI ने लिखा है, ‘रविचंद्रन अश्विन तुरंत प्रभाव से टेस्ट स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनके परिवार में कोई मेडिकल इमरजेंसी आ गई है। इस मुश्किल वक्त में बीसीसीआई पूरी तरह से रविचंद्रन अश्विन के साथ खड़ा है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की हर संभव सहायता करेगा।’
R Ashwin withdraws from the 3rd India-England Test due to family emergency.
In these challenging times, the Board of Control for Cricket in India (BCCI) and the team fully supports Ashwin.https://t.co/U2E19OfkGR
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
BCCI ने अपने बयान में कहा- इस गंभीर परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम के साथी प्लेयर्स और स्टाफ समेत सभी सदस्यों का रविचंद्रन अश्विन और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट है। बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ियों और उनके परिवार का स्वास्थ्य सबसे जरूरी है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।
अश्विन की मां की तबीयत खराब
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने X पर एक पोस्ट कर बताया कि अश्विन की मां की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें आपात स्थिति में चेन्नई जाना पड़ेगा, इसलिए अश्विन राजकोट टेस्ट मैच बीच में छोड़ रहे हैं। उन्होंने अश्विन की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
Wishing speedy recovery of mother of @ashwinravi99 . He has to rush and leave Rajkot test to Chennai to be with his mother . @BCCI
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) February 16, 2024
500 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया। अश्विन ने 98वें टेस्ट में 500वां विकेट लिया। कुंबले ने 105, वॉर्न ने 108 और मैक्ग्रा ने 110 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में शीर्ष पर मुरलीधरन हैं। उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे।
क्या 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी टीम इंडिया?
अगर अश्विन नहीं लौटते हैं तो टीम इंडिया को राजकोट टेस्ट के बाकी बचे मैचों में केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा। रोहित ब्रिगेड अपनी पूरी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में नहीं उतर पाएगी। हालांकि, ये जरूर है कि भारतीय टीम अश्विन की जगह किसी सब्स्टीट्यूट को उतार सकेगी, लेकिन वो खिलाड़ी न तो बल्लेबाजी कर पाएगा और न ही गेंदबाजी।
क्या हैं ICC के नियम ?
वैसे तो सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विस्तार से नियम बनाए हैं, लेकिन इस बारे में समझाने तो ICC के नियम कहते हैं कि मौजूदा परिस्थिति में केवल एक सब्स्टीट्यूट प्लेयर को मैदान में उतरने की अनुमति मिलेगी, वो भी अंपायर की अनुमति के बाद ही।
आईसीसी के नियम तय करते हैं कि खिलाड़ी को अंपायर के साथ बातचीत करनी होगी, इसके बाद ही सब्स्टीट्यूट प्लेयर को मैदान में उतरने की अनुमति मिलेगी। रूल्स के मुताबिक सब्स्टीट्यूट फील्डर के लिए अंपायर अनुमति देंगे।
भारतीय टीम को अश्विन की जरूरत
बता दें कि भारतीय टीम को भी इस वक्त रविचंद्रन अश्विन की खासी जरूरत थी। टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन अपनी पारी में 445 रन बनाए हैं, जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 35 ओवर में ही 207 रन बना दिए थे। अश्विन ने ही दूसरे दिन टेस्ट फॉर्मेट में अपने 500 विकेट पूरे किए हैं, लेकिन अब वो आखिरी तीन दिन टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें- IND VS ENG 3rd Test : रोमांचक हुआ तीसरा टेस्ट, भारत के 445 के जवाब में इंग्लैंड 207/2, डकेट का तूफानी शतक