
मध्य प्रदेश में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में तेंदुए की मौत हो रही है। ताजा मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है। जहां हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाईवे पर शनिवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने तेंदुए को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तेंदुए की मौत हो गई। भारी वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेंदुआ वाहन से टकराने के बाद कई फीट दूर जा गिरा। तेंदुए में टक्कर मारने के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची टीमें, जांच की शुरू
राहगीरों ने हादसे की सूचना सतनवाड़ा रेंज सहित सुभाषपुरा थाना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंचे सुभाषपुरा थाना पुलिस सहित सतनवाड़ा रेंज के अधिकारियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: शिवपुरी : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, सड़क पार करते समय हुआ हादसा
पहले भी हादसे में गई तेंदुए की जान
बता दें कि शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर तेंदुए की रोड एक्सीडेंट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले जुलाई माह में भी सतनवाड़ा रेंज के इसी फोरलेन हाईवे पर एक तेंदुए की मौत वाहन की टक्कर से हो गई थी। इससे पहले इसी फोरलेन हाईवे पर खूबत घाटी के पास एक तेंदुए की मौत वाहन की टक्कर से हो गई थी। एक बार फिर एक तेंदुए की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल, सतनवाड़ा रेंज पड़ताल में जुटी हुई है।