ग्वालियरमध्य प्रदेश

शिवपुरी : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, सड़क पार करते समय हुआ हादसा

मप्र के शिवपुरी जिले में ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर शनिवार को एक तेंदुए की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। ये हादसा माधव राष्ट्रीय उद्यान के बीच से निकलने वाले फोरलेन हाईवे पर सतनवाड़ा रेंज क्षेत्र में हुआ है। चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना सतनवाड़ा रेंज और सुभाष पुरा थाना पुलिस को दी।

टोल नाकों के सीसीटीवी को खंगाल रहे

वन विभाग के रेंजर इंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि संभवत: ये हादसा तेंदुए द्वारा फोरलेन से गुजरते समय हुआ। उन्होंने बताय कि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बताया कि तेंदुए के मुंह एवं पंजे में चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मारे गए तेंदुए की उम्र लगभग 10 साल है और वह नर तेंदुआ है। टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

हाइवे पर पहले भी हो चुकी घटना

शिवपुरी-ग्वालियर हाइवे पर तेंदुए की सड़क हादसे का ये दूसरा मामला है। इससे कुछ माह पहले भी सतनवाड़ा रेंज के इसी फोरलेन हाईवे पर खूबत घाटी के पास एक तेंदुए की वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। वहीं शनिवार को फिर एक नर तेंदुए की मौत सड़क दुर्घटना में हुई हैं।

ये भी पढ़ें: सिंगरौली में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो, कहा- BJP-कांग्रेस ने सेटिंग कर रखी है

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button