जबलपुरमध्य प्रदेश

सिंगरौली में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो, कहा- BJP-कांग्रेस ने सेटिंग कर रखी है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मप्र के सिंगरौली पहुंचे। यहां उन्होंने आप मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में एक किमी लंबे इस मेगा रोड शो किया। उन्होंने शहर की जनता से आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियां एक जैसी हैं विकास के नाम पर अपना जेब भरने का काम करती हैं।

देश में बीजेपी-कांग्रेस का खेल चल रहा : केजरीवाल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली में कहा, पूरे देश में बीजेपी-कांग्रेस, कांग्रेस-बीजेपी, सिर्फ यही खेल चल रहा है। ये लोग कुछ काम-धंधा नहीं करते हैं। इन लोगों ने आपस में सेटिंग कर रखी है। लेकिन, दिल्ली वालों ने ये सेटिंग तोड़ दी और दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंका। आज दिल्ली में बहुत काम हो रहा है, दिल्ली में हमने स्कूल और अस्पताल ठीक कर दिए है।

बिजली भी मुफ्त कर दी है। AAP ईमानदार पार्टी है। हम लोग दूसरे नेताओं की तरह पैसे नहीं खाते हैं। मप्र की जनता से मेरी अपील है कि एक मौका AAP को दो, हम नगर निगम के सभी मुद्दों का समाधान करेंगे।

पंजाब-दिल्ली की तरह सिंगरौली में काम होगा : केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा एक बार आप प्रत्याशी को जीताइए 5 साल में सिंगरौली का इतिहास बदल दूंगा। जैसे पंजाब और दिल्ली में बिजली फ्री अन्य सुविधाएं दी हैं वैसे ही सिंगरौली में वचन पत्र के मुताबिक पूरा काम होगा। सिंगरौली नगर निगम का बजट भी जनता के हिसाब से होगा। जनता बताएगी हमें जो कार्य करना है, हम वह कार्य करेंगे। हम बिजली-पानी, सड़क समेत सभी मुद्दों का समाधान करेंगे।

मेरी MP के लोगों से विनती है, जहां भी हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें एक मौका दे दीजिए। 5 वर्ष बाद आपका सिंगरौली विकास पर इतिहास लिखेगा। सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मेगा रोड शो में आप की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल भी मौजूद रहीं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button