ताजा खबरराष्ट्रीय

राहुल गांधी को रायबरेली से हारने के बाद इटली में बस जाना चाहिए : शाह

लखीमपुर खीरी/हरदोई (उप्र)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता रायबरेली में हार जाएंगे जिसके बाद उन्हें इटली में बस जाना चाहिए, जो उनके लिए एकमात्र जगह बची है। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, राहुल बाबा (राहुल गांधी) कहते हैं, अखिलेश कहते हैं कि हम सीएए को हटा देंगे।

अरे राहुल बाबा आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, तो सीएए को नहीं हटा पाएगी। शाह ने कहा कि पाकिस्तान से भारत में आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोगों को नागरिकता देने का कानून प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में लेकर आए हैं। इसके साथ ही शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद देश में अगर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की सरकार बनी तो अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा दिया जाएगा।

अमेठी: कांग्रेस देश को धर्म- जाति के नाम पर बांटती है: ईरानी

केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नेता सैम पित्रोदा की उस टिप्पणी पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व के लोग चीनी और दक्षिण के लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं। स्मृति ने कहा कि वह (कांग्रेस) हमेशा देश को धर्म एवं जाति के नाम पर बांटती रही है। आज पता चला है कि उनका एक और घिनौना सच सामने आया है, कि इस देश में कौन किस रंग का है।

नई दिल्ली: डगमगा रही कुर्सी, इसलिए मित्रों पर ही हमला : कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को दावा किया कि देश में तीन चरणों के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुर्सी डगमगा रही है और उन्होंने अपने ही मित्रों पर हमला शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणामों के असली रुझान को दर्शाता है। खड़गे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा!

गोरखपुर: कांग्रेस का घोषणापत्र अन्याय पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को न्याय पत्र कहा जाना अपने आप में हास्यास्पद है क्योंकि विपक्षी दल का यह घोषणा पत्र मुस्लिम लीग के (घोषणा पत्र के) नए वर्जन की तरह है। आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र कहा जाना अपने आप में हास्यास्पद है। वास्तव में यह अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जातियों के प्रति और भारत की सनातन आस्था के प्रति अन्याय पत्र है।

रायबरेली: कल्पना के आधार पर बोल रहे मोदी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और वे झूठ से तंग आ चुके हैं। पीएम मोदी पिछले कुछ समय से अपने भाषणों में अपनी कल्पना का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं और वह तथ्यों के आधार पर नहीं बोल रहे हैं। प्रियंका की टिप्पणी मोदी के इस दावे के एक दिन बाद आई है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ठीक उसी तरह पलट देगी जिस प्रकार राजीव गांधी सरकार ने शाहबानो मामले में 1985 के ऐतिहासिक फैसले को तुष्टीकरण की राजनीति के तहत पलट दिया था।

हरदोई: भाजपा का सत्ता में आना मुश्किल

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव होने पर भाजपा का फिर से सत्ता में आना मुश्किल होगा। मायावती ने कहा, लंबे समय तक केंद्र और देश के अनेक राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उसकी गलत नीतियों के कारण उसे सत्ता से बेदखल होना पड़ा। पिछले कुछ वर्षों से भाजपा और उसके सहयोगी दल केंद्र एवं कई राज्यों की सत्ता पर काबिज हैं।

राजकोट: रूपाला ने क्षत्रिय समाज से एक बार फिर मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री और राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पुरूषोत्तम रूपाला ने पूर्ववर्ती राजपूत शासकों पर अपनी टिप्पणी के लिए क्षत्रिय समुदाय से माफी मांगी। वह इससे पहले भी समुदाय से माफी मांग चुके हैं। उन्होंने इस विवाद को अपने सार्वजनिक जीवन का सबसे कठिन समय बताया। यह माफी गुजरात में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद आई है।

कोलकाता: लोगों को पैसे देकर वोट खरीद रही भाजपा: ममता

श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को पैसे देकर उनके वोट खरीद रही है। वे तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मिताली बाग के समर्थन में आरामबाग में रैली को संबोधित कर रहीं थीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button