व्यापार जगत

अमेरिका में महंगाई 4 दशक पार, भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट; सेंसेक्स 1000 अंक गिरा-निफ्टी भी 17350 से नीचे

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिर गया था और थोड़ी ही देर में यह करीब 1000 अंक नीचे आ गया। निफ्टी (Nifty) का भी बुरा हाल है। IT कंपनियों के स्टॉक ज्यादा टूटे हैं। फिलहाल, सेंसेक्स 997 अंक टूटकर 57,929 के स्तर पर आ चुक है, जबकि निफ्टी 294 अंक से ज्यादा फिसलकर 17,311 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कुछ ही देर के कारोबार में भारी घाटा

कुछ ही मिनट के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर चुका था। हालांकि फिर इसने कुछ हद तक वापसी की, लेकिन बड़ी गिरावट बनी रही। सुबह 09:30 बजे सेंसेक्स करीब 690 अंक (1.15 फीसदी से ज्यादा) गिरा हुआ था। निफ्टी 200 अंक से ज्यादा गिरकर 17,400 अंक के स्तर से नीचे आ चुका था। दिन के 10:20 बजे तक सेंसेक्स 984 अंक गिरकर 58 हजार से नीचे आ चुका था। निफ्टी करीब 1.50 फीसदी गिरकर 17,350 अंक से नीचे आ चुका था।

ये भी पढ़ें- भारत रत्न लता मंगेशकर पर जारी होगा डाक टिकट, संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया एलान

बाजार की गिरावट के ये तीन कारण

बाजार की गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका में महंगाई दर है, जो 40 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। साथ ही अमेरिकी सेंट्रल बैंक मार्च से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करेगा। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने नागरिकों से यूक्रेन को तुरंत छोड़ने को कहा है। इससे आशंका जताई जा रही है कि रूस और यूक्रेन के बीच कभी भी लड़ाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Corona Update : देश में पिछले 24 घंटों में 60 हजार से कम नए केस दर्ज, मौतों की संख्या भी घटी

नहीं खत्म हो रहे Zomato के बुरे दिन

हाल ही में शेयर मार्केट में उतरी फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का बुरा हाल जारी है। Zomato का स्टॉक आज फिर भारी नुकसान में है और 9 फीसदी तक गिर चुका है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को महज 67 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि इसका कारण Fitso में हिस्सेदारी बेचने से मिले 315.8 करोड़ रुपए हैं।

इनमें भी गिरावट है

HDFC लिमिटेड, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS और अल्ट्राटेक के शेयर्स 1-1% से अधिक गिरे हैं। इनके अलावा टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ. रेड्डी, HDFC बैंक, SBI, एक्सिस बैंक, एयरटेल, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक भी गिरावट में हैं।

ये भी पढ़ें- Weather Update : बढ़ सकता है सर्दी खत्म होने का इंतजार, इन राज्यों में फिर होगी बारिश; जानें अपने शहर का तापमान

इंफोसिस और टेक महिंद्रा टूटे

निफ्टी के गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, HCL टेक और हीरो मोटो कॉर्प है। बढ़ने वालों में हिंडालको, भारत पेट्रोलियम, ONGC, इंडियन ऑयल और कोल इंडिया हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button