ताजा खबरराष्ट्रीय

UP के हापुड़ में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, 6 लोगों की मौत; एक गंभीर घायल

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकाला।

ब्रजघाट टोल के पास हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, ये हादसा सोमवार देर रात ब्रजघाट टोल के पास हुआ, जब कार चालक का उस पर से नियंत्रण खो गया और तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वपुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।

कार को काटकर सभी को निकाला बाहर

हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर होने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला। वहीं सचिन पुत्र राम किशन निवासी डालू हेड़ा जिला मेरठ की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घायल ने बताया कि कार में उसके साथ अनुपम, अंकित, जीतू, शंकर, संदीप और एक अज्ञात मौजूद थे। सभी लोग गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाले थे।

हादसे में इनकी हुई मौत

  • हादसे में मरने वालों में रोहित सैनी (33)) पुत्र स्व. रामकिशन सैनी, लोनी, गाजियाबाद।
  • अनूप सिंह (38) पुत्र करतार सिंह, लोनी, गाजियाबाद।
  • संदीप (35) पुत्र स्व. रामकिशन, लोनी, गाजियाबाद।
  • निक्की जैन (33) निवासी लोनी, गाजियाबाद।
  • राजू जैन (36) निवासी खतौली।
  • विपिन सोनी (35) निवासी लोनी, गाजियाबाद।

ये भी पढ़ें- मुंबई में तूफान से भारी तबाही, घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, 74 को बचाया गया

संबंधित खबरें...

Back to top button