ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

एमपी की पॉलिटिक्स में भी छाया विकास, लवलेश और माफिया का मुद्दा, चुनाव से पहले दिग्विजय और नरोत्तम में बयानों की जंग

भोपाल-  प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच जंग शुरू होने में अभी समय है लेकिन नेताओं के बीच जुबानी युद्ध शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के लवलेश तिवारी और विकास दुबे से संबंध होने के आरोप लगाए। दिग्गी ने 2021 में लवलेश तिवारी द्वारा बालाघाट में की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रवाई न होने और विकास दुबे के महाकाल मंदिर प्रांगण में सरेंडर के जरिए सवाल उठाया कि प्रदेश के गृह मंत्री को बताना चाहिए कि इन अपराधियों को उनका संरक्षण हासिल नहीं था। इधर, मंत्री नरोत्तम ने आरोपों को सिरे से खारिज करते दिग्विजय पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी।

मेरे नहीं दिग्विजय के हैं माफिया से संबंध

दिग्विजय सिंह के बयान के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। बीजेपी की कोर कमेटी बैठक से बाहर निकलने के बाद उन्होंने दिग्गी के माफिया और नक्सलियों से संबंध होने के आरोप लगाते हुए जवाब मांगा। बेहद तल्ख लहजे में नरोत्तम ने कहा कि “दिग्विजय सिंह जी सुन लो,  मेरे किसी विकास और लवलेश से संबंध नहीं है।” उन्होंने दिग्विजय से इन आरोपों का प्रमाण मांगते हुए कहा कि “कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे उमंग सिंगार ने ही आप को माफियाओं का सर्टीफाइड सरदार बताया था, तो उसका भी जवाब दो।” नरोत्तम इतने पर ही शांत नहीं हुए उन्होंने इंदौर–रतलाम के माफिया खान बंधुओं, गुना में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले शिकारियों, 2018 में नक्सली कमांडर के पर्चे में दिग्विजय का फोन नंबर होने और जाकिर नाइक से संबंधों पर भी जवाब देने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री से की।

संबंधित खबरें...

Back to top button