महाराष्ट्र के पुणे जिले में उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने 1 फरवरी से स्कूल और कॉलेज फिर से खोलने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 8वीं के लिए स्कूल का समय नियमित समय से आधा होगा। लेकिन कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए स्कूल नियमित समय के अनुसार चलेंगे।
अभिभावकों की सहमति अनिवार्य
अजित पवार ने कहा कि कॉलेज भी नियमित समय के अनुसार संचालित होंगे। इसके साथ ही स्कूल में आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। वहीं कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए आगे का फैसला अगली मीटिंग में लिया जाएगा।
स्कूल और कॉलेज में होगा वैक्सीनेशन
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन स्कूल और कॉलेज में ही करने का प्रबंध किया जाएगा। मोबाइल वैन के माध्यम से वैक्सीनेशन मुहिम चलाई जाएगी।
पुणे में 7 हजार से ज्यादा नए केस
पुणे में शुक्रवार को 7,166 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,88,687 हो गई है। जबकि कोरोना से अब तक 19,429 की मौत हो गई है।