
भोपाल। राजधानी के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग में दस्तावेज जलकर खाक हो गए। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मगलवार को सतपुड़ा भवन में लगी आग की स्थिति देखने के लिए अपने विधायकों के साथ पहुंचे। लेकिन, पुलिस ने उनके साथ गए प्रतिनिधि मंडल को अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरन गेट पर पुलिसकर्मियों से उनकी धक्का-मुक्की हुई। अकेले डॉ. गोविंद सिंह ही अंदर गए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, हमारे साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की। यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है। आखिर डर किस बात का है। नेता प्रतिपक्ष का दावा है कि घोटालों की फाइलें षडयंत्र पूर्वक जलाई गई।
कांग्रेस नेता धरने पर बैठे
नेता प्रतिपक्ष के साथ गए विधायक पीसी शर्मा, सुनील सर्राफ, फुंदेलाल मार्को को अंदर जाने से रोक दिया। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगया और गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष भी कांग्रेस विधायकों के साथ धरने पर बैठे। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गंभीर आरोप भी लगाए गए।
#अपडेट : नेता प्रतिपक्ष और #कांग्रेस_विधायक बैठे धरने पर, राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, लगाए गंभीर आरोप, देखें #Video @GovindSinghDr @INCMP @CMMadhyaPradesh@pcsharmainc @ChouhanShivraj @BJP4MP #Fire #SatpuraBhavan #Bhopal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Sn4qQIJYrX
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 13, 2023
सरकार ने आदिवासी युवाओं को भविष्य जला दिया : मार्को
फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा- दो दिन से आग लगी है। मप्र के 22.5 प्रतिशत आदिवासी समाज के सर्वागींण विकास के लिए आदिवासी विभागों की सभी योजनाओं की फाइलें जलकर राख हो गई। मैं इस घटना से बेहद व्यथित हूं। सरकार ने आग में आदिवासी युवाओं को भविष्य जला दिया।
रावण ने खुद अपनी लंका जला दी : गोविंद सिंह
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- अभी तक रावण ने लंकी नहीं जलाई थी, लेकिन यहां सरकार के रावण ने खुद अपनी लंका जला दी है, ताकि घोटालों की जानकारी सामने ना आ सके। 18 करोड़ का रिनोवेशन हुआ। भाजपा सरकार पूरी तरह असफल, हर काम में सेना बुलाती है। हमें जानकारी लगी है कि फायर ब्रिगेड बीजेपी नेताओं के ठेकों पर पानी ढोने का काम कर रही थीं। साजिश के तहत फायर ब्रिगेड को देर से भेजा, ताकि पूरी फाइलें जला दी जाएं। व्यापमं के बाद सबसे बड़ा घोटाला नर्सिंग कॉलेजों का है। 3000 करोड़ के घोटालों को दबाने के लिए सरकार के इशारे पर आग लगाई गई।
ये भी पढ़ें: आग पर सियासत… नाथ ने उठाए सवाल, कृष्णम का ट्वीट- लंका दहन शुरू, नरोत्तम बोले- विपक्ष खोज रहा आपदा में अवसर
नेता प्रतिपक्ष और विधायकों को धक्के मारे जा रहे हैं, जो फाइलें बच गई हैं, उन्हें भी जलाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। जो घोटाले में शामिल हैं, उन्हें ही जांच सौंप गई। ये मंजूर नहीं है, हाईकोर्ट के जज से न्यायिक जांच कराई जाए।
साजिश के तहत आग लगाई : पीसी शर्मा
वहीं पीसी शर्मा ने कहा- प्रियंका गांधी की जबलपुर में सभा सफल होने के बाद सरकार को लगा कि अब जाने का वक्त आ गया है। इसलिए यहां साजिश के तहत आग लगी दी गई। कोरोना काल में किए गए घोटालों पर पर्दा डालने के लिए फाइलें जलाई गईं। सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच हो।
कर्मचारी वापस लौटे घर
दरअसल, मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे कर्मचारी भी दफ्तर पहुंचने लगे थे।उधर, सतपुड़ा भवन में आग लगने के चलते मंगलवार को सतपुड़ा भवन स्थित कार्यालय के लिए अवकाश घोषित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसकी सूचना मिलने के बाद कर्मचारी अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट गए।
सीएम हाउस में हुई रिव्यू बैठक
उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 10 सतपुड़ा बिल्डिंग में आगजनी की घटना को लेकर सीएम हाउस में रिव्यू बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी सहित मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग और अधिकारियों में राजेश राजौरा, मो. सुलेमान, नीरज मंडलोई सहित सबंधित अधिकारी शामिल हुए। बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में आयोजित की गई। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि सीएम ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की है।
डिजिटल युग है, जल्द पूरा बैकअप क्रिएट कर लेंगे : गृह मंत्री
सतपुड़ा भवन अग्निकांड लेकर हुई रिव्यू बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- डिजिटल जमाना है। सभी फाइलों को फिर से रीक्रिएट कर लेंगे। आज शाम से वैकल्पिक दफ्तर शुरू हो जाएंगे। कल से कर्मचारी काम शुरू कर देंगे। घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। कमेटी 3 दिन के अंदर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप देगी। केंद्र की योजनाओं के डाटा को रीक्रिएट कर लिया जाएगा। हुए दस्तावेजों का डाटा इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में है स्टोर, आसानी से रिकवर हो जाएगा।
कांग्रेस की आग लगाने की साजिश के आरोपों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- जहां 4000 कर्मचारी काम करते हैं। वहां कोई कैसे आग लगा सकता है। ऐसे में कैसे कोई पेट्रोल लेकर जाएगा। हादसों पर राजनीति कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस के सभी आरोप झूठे हैं।
अग्निकांड की जांच कमेटी करेगी : राजौरा
अपर मुख्य सचिव गृह विभाग के डॉ. राजेश राजौरा ने जानकारी देते हुए बातया कि दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचते ही सतपुड़ा भवन आकर आग पर कापू पाने की स्थिति का प्रारंभिक जायज़ा लिया। सभी मंजिलों पर आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन, छठी मंजिल पर अभी भी धुआं निकल रहा है जिस पर पूर्णतः कापू में करने के बाद शासन द्वारा गठित जांच समिति सतपुड़ा भवन में स्थित वन विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में स्थापित होकर आज 1 बजे से जांच का कार्य प्रारंभ करेगी।
ये भी पढ़ें: सतपुड़ा भवन अग्निकांड : CM शिवराज ने बनाई हाई लेवल जांच कमेटी, सतपुड़ा भवन के सभी दफ्तरों में आज रहेगा अवकाश
ये भी पढ़ें: सतपुड़ा भवन में आग का तांडव….
ये भी पढ़ें: आग से चार फ्लोर खाक, आधा दर्जन विभागों के दस्तावेज जले