ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सतपुड़ा भवन अग्निकांड : CM शिवराज ने बनाई हाई लेवल जांच कमेटी, सतपुड़ा भवन के सभी दफ्तरों में आज रहेगा अवकाश

भोपाल। राजधानी के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग में दस्‍तावेज जलकर खाक हो गए। आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना अब तक नहीं है। आग से चार मंजिलों में रखी सभी तरह की फाइलें और सामान पूरी तरह जलकर हुआ खाक।

सोमवार शाम 4 बजे लगी आग पर मंगलवार सुबह 8 बजे तक काबू पा लिया था, लेकिन 6वें फ्लोर से धुआं उठ रहा था। जिसमें सुबह 9.25 बजे फिर आग भड़क उठी। जबकि, इससे पहले भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आग पर पूरी तरह काबू पाने की जानकारी मीडिया को दी थी। सतपुड़ा भवन में संचालित होने वाले सरकारी दफ्तरों की आज छुट्टी घोषित कर दी गई है।

कर्मचारी वापस लौटे घर

दरअसल, मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे कर्मचारी भी दफ्तर पहुंचने लगे थे।उधर, सतपुड़ा भवन में आग लगने के चलते मंगलवार को सतपुड़ा भवन स्थित कार्यालय के लिए अवकाश घोषित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसकी सूचना मिलने के बाद कर्मचारी अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट गए।

सीएम हाउस में हुई रिव्यू बैठक

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 10 सतपुड़ा बिल्डिंग में आगजनी की घटना को लेकर सीएम हाउस में रिव्यू बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी सहित मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग और अधिकारियों में राजेश राजौरा, मो. सुलेमान, नीरज मंडलोई सहित सबंधित अधिकारी शामिल हुए। बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में आयोजित की गई। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि सीएम ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की है।

डिजिटल युग है, जल्द पूरा बैकअप क्रिएट कर लेंगे : गृह मंत्री

सतपुड़ा भवन अग्निकांड लेकर हुई रिव्यू बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- डिजिटल जमाना है। सभी फाइलों को फिर से रीक्रिएट कर लेंगे। आज शाम से वैकल्पिक दफ्तर शुरू हो जाएंगे। कल से कर्मचारी काम शुरू कर देंगे। घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। कमेटी 3 दिन के अंदर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप देगी। केंद्र की योजनाओं के डाटा को रीक्रिएट कर लिया जाएगा। हुए दस्तावेजों का डाटा इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में है स्टोर, आसानी से रिकवर हो जाएगा।

कांग्रेस की आग लगाने की साजिश के आरोपों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- जहां 4000 कर्मचारी काम करते हैं। वहां कोई कैसे आग लगा सकता है। ऐसे में कैसे कोई पेट्रोल लेकर जाएगा। हादसों पर राजनीति कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस के सभी आरोप झूठे हैं।

अग्निकांड की जांच कमेटी करेगी : राजौरा

अपर मुख्य सचिव गृह विभाग के डॉ. राजेश राजौरा ने जानकारी देते हुए बातया कि दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचते ही सतपुड़ा भवन आकर आग पर कापू पाने की स्थिति का प्रारंभिक जायज़ा लिया। सभी मंजिलों पर आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन, छठी मंजिल पर अभी भी धुआं निकल रहा है जिस पर पूर्णतः कापू में करने के बाद शासन द्वारा गठित जांच समिति सतपुड़ा भवन में स्थित वन विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में स्थापित होकर आज 1 बजे से जांच का कार्य प्रारंभ करेगी।

रुक-रुककर उठ रही थीं आग की लपटें

जानकारी के अनुसार, सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर सोमवार शाम करीब 4:00 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तेज हवा की वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में छठी मंजिल तक पहुंच गई। वहीं देर रात 1:00 बजे कलेक्टर आशीष सिंह ने आग को 90 प्रतिशत तक बुझाने का दावा किया, लेकिन रात 1:30 बजे पांचवीं मंजिल पर फिर आग भड़क गई। आग की लपटें रुक-रुककर उठ रही थीं। सतपुड़ा भवन की चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल पर लगी आग को बुझाने लगातार पानी डाले जाने के बाद भी धुएं का गुबार उठता रहा। दमकल के करीब 50 वाहन, पानी के करीब 300 टैंकर थे। करीब 20 घंटे बाद इस आग पर काबू पाया जा सका।

मंत्रियों ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और एसी के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से फैलती गई। पूरे ऑफिस में 30 से ज्यादा एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट हुए हैं। मुख्यमंत्री ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है। सोमवार रात को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

करोड़ों की योजनाओं संबंधी फाइलें खाक

जानकारी के अनुसार, तीसरे फ्लोर पर आदिम जाति कल्याण विभाग का ऑफिस है। आग की लपटें सबसे पहले सहायक आयुक्त वीरेंद्र सिंह के कक्ष से उठीं, इसके बाद संचालक चैंबर और स्टेनो कक्ष होते हुए नए सभा कक्ष तक पहुंचीं। आग से करोड़ों की योजनाओं संबंधी फाइलें खाक हो गईं। बताया जाता है कि बिल्डिंग में जब आग लगी, तब यहां 1000 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे। वक्त रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया।

आग इतनी भयानक थी कि 20 से 25 फीट ऊंची लपटें उठने के साथ ही दूर से धुआं देखा जा सकता था। आग बुझाने के लिए नगर निगम के अलावा सेना, भेल, पुलिस, विधानसभा, एयरपोर्ट, सीहोर, रायसेन, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज से दमकलों और टैंकरों को काम में लगाया गया।

CM ने PM को दी जानकारी, रक्षा मंत्री से मांगी मदद

सीमए शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटनाक्रम से अवगत कराया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग बुझाने के लिए विमान और हेलिकॉप्टर की मदद मांगी थी। रक्षामंत्री ने इसके लिए वायुसेना को निर्देशित किया। वायुसेना के AN-32 और MI-15 हेलिकॉप्टर आने वाले थे, लेकिन मंगलवार सुबह तक नहीं आए।

जांच करेगी चार सदस्यीय कमेटी

मुख्यमंत्री ने आग की घटना की जांच करने चार सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। कमेटी में अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर है। कमेटी द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी और रिपोर्ट जल्द ही मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। सीएम आगजनी की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

आधा दर्जन विभागों के दफ्तर

सतपुड़ा भवन में करीब आठ विभागों के दफ्तर हैं। थर्ड फ्लोर पर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना का दफ्तर है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त के कार्यालय भी हैं।

1,000 क्विंटल से अधिक दस्तावेज जलकर खाक

सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग से करोड़ों का नुकसान होने की आशंक जाहिर की गई है। वास्तविक रिपोर्ट जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। विभागीय कर्मचारियों का अनुमान है कि 1,000 क्विंटल से अधिक दस्तावेज जलकर खाक हो गए। इसके अलावा 80 से ज्यादा अलमीरा, 150 से अधिक कंप्यूटर, लगभग 60 एसी, 150 से ज्यादा पंखे, 50 से अधिक कूलर और बड़ी मात्रा में टेबल कुर्सी, सोफा व अन्य फर्नीचर खाक हो गया है। बड़ा नुकसान शिकायत शाखा, लेखा, वित्त, प्रशासनिक और विधानसभा प्रश्न शाखा का हुआ है।

एसी ब्लास्ट से तेजी से बढ़ी आग

बिल्डिंग के हर फ्लोर पर एसी लगे हुए हैं, जिनके कंप्रेसर आग से फटने लगे। 30 से ज्यादा एसी के कंप्रेसर्स में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के साथ कंप्रेसर में भरा ऑयल बाहर निकला, जिससे आग भड़कती गई।

धमाके की आवाज से फैला धुआं, मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारियों का कहना था कि एक धमाके की आवाज आई और कुछ ही समय में पूरे भवन में धुआं फैला गया। दहशत में आए कर्मचारी भागने लगे। कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। आधे घंटे के भीतर सतपुड़ा भवन पूरी तरह खाली करा लिया गया था, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।

नहीं था फायर अलार्म सिस्टम

हाल ही में सतपुड़ा भवन में संचालित विभागों में करोड़ों खर्च कर फर्नीचर का काम कराया गया था, कुछ विभागों में काम चल रहा है। जानकारी के अनुसार, इतने बड़े भवन में फायर अलार्म सिस्टम काम नहीं कर रहा था। निगम के अधिकारियों ने बताया कि मैंटेनेंस एजेंसी ने इसका फायर ऑडिट भी नहीं कराया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग!

उप सचिव जनजातीय कार्य दिशा प्रणय नागवंशी ने बताया कि तीसरी मंजिल पर लगी आग पांचवीं मंजिल तक पहुंची। आग का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि फायर अमले की जांच के बाद हो सकेगी। आग से प्रभावित स्थान से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

ये भी पढ़ें: आग पर सियासत… नाथ ने उठाए सवाल, कृष्णम का ट्वीट- लंका दहन शुरू, नरोत्तम बोले- विपक्ष खोज रहा आपदा में अवसर

ये भी पढ़ें: सतपुड़ा भवन में आग का तांडव…. 

ये भी पढ़ें: आग से चार फ्लोर खाक, आधा दर्जन विभागों के दस्तावेज जले

संबंधित खबरें...

Back to top button