
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बांद्रा बैंडस्टैंड में समुद्र किनारे चट्टान पर बैठकर वीडियो बनवा रहा कपल लहरों में बह गया। जिससे पत्नी की मौत हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे मम्मी-मम्मी चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं। कपल बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिकनिक मनाने निकला था।
पिकनिक मनाने गया था परिवार
जानकारी के मुताबिक, परिवार जुहू चौपाटी पर पिकनिक मनाने निकला था। लेकिन, उन्हें जुहू बीच में हाई टाइड के चलते एंट्री नहीं मिली। जिसके बाद वे बांद्रा बैंडस्टैंड चले गए, बांद्रा फोर्ट पर परिवार समुद्र के पास खड़े होकर वीडियो और फोटो क्लिक करवा रहा था। मुकेश (35) और ज्योति (32) समुद्र में कुछ दूर जाकर चट्टान पर बैठ गए और वीडियो बनवाने लगे। वीडियो क्लिक समय परिवार के लोग बच्चे उन्हें किनारे पर आने को बोलते रहे, लेकिन कपल नहीं माना। इसी बीच एक बेहद ऊंची लहर दोनों को अपने साथ बहाकर ले गई। वीडियो में ‘मम्मी- मम्मी…’ चीखती बच्ची की कांपती और घबराई आवाज साफ सुनाई दे रही है।
#मुंबई : लापरवाही ने ले ली #जान, बांद्रा #बैंडस्टैंड में #समुद्र किनारे चट्टान पर बैठकर #वीडियो बनवा रहा कपल #लहरों में बहा। पत्नी की #मौत, बच्चे चिल्लाते रहे मम्मी-मम्मी। देखें VIDEO#Mumbai #BandraBandstand #waves #PeoplesUpdate pic.twitter.com/o9tePC7Ro7
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 16, 2023
मुकेश ने की थी पत्नी को बचाने की कोशिश
महिला के पति मुंबई के रबाले के गौतम नगर निवासी मुकेश एक निजी फर्म में तकनीशियन के रूप में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि, मैंने ज्योति की साड़ी पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से वो बह गई। वहीं मुकेश को मौके पर मौजूद लोगों ने पैर पकड़कर पानी से बाहर खींचा।