ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

सलमान के घर फायरिंग अपडेट : CCTV में दिखे शूटर्स, तस्वीर भी आई सामने; बाइक बरामद, जानें जांच में अब तक क्या आया सामने

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले में कुछ अहम जानकारी सामने आई है। अपार्टमेंट के ठीक बाहर का एक दूसरा वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों हमलावर फायरिंग करते दिखे हैं। वहीं फायरिंग करने वालों की तस्वीर भी सामने आई है। इसके साथ ही पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया है, जिस पर शूटर्स आए हुए थे। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के बाद कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा का भी नाम सामने आया है।

CCTV में दिखे शूटर्स

हमलावरों की यह तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हुई है। एक हमलावर सफेद टी-शर्ट और काले स्वेट शर्ट में नजर आ रहा है, जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में है। इस तस्वीर के आधार पर शूटर्स की तलाश की जा रही है। कहा जा रहा है कि दोनों शूटर महाराष्ट्र से बाहर के हो सकते हैं। वे हरियाणा या राजस्थान के रहने वाले हैं। इसके अलावा यह भी संभावना जताई जा रही है कि, कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग ने इन शूटर्स का इंतजाम किया है।

हमलावरों ने चोरी की बाइक का किया इस्तेमाल

पुलिस सूत्रों के अनुसार हमले के बाद भाग रहे शूटर्स बांद्रा इलाके में ही अपनी बाइक छोड़ गए। उसके आगे का सफर उन्होंने रिक्शे से किया है। आरोपियों ने फायरिंग करते समय जिस बाइक का इस्तेमाल किया था, उसका रजिस्ट्रेशन पनवेल का है। पुलिस को शक है कि बाइक चोरी की भी हो सकती है। बता दें कि, सलमान खान का फार्म हाउस भी पनवेल में है।

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली घटने की जिम्मेदारी

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि, अमेरिका में मौजूद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने यह पोस्ट शेयर कर सलमान खान पर हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, पुलिस की तरफ से इस पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अनमोल बिश्नोई ने पोस्ट में लिखा है- ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी। और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं। बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप, रोहित गोदारा ग्रुप।

गैंगस्टर के निशाने पर सलमान: गैलेक्सी में फायरिंग का CCTV

मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस बंदूक से फायरिंग की गई थी, वो 7.6 बोर की थी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को एक लाइव बुलेट मिली है, जो बंदूक लॉक करते समय गिरी हो सकती है। पुलिस ने दोनों आरोपी की बाइक को जब्त कर लिया है। फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है। सलमान के घर के बाहर जितने भी CCTV कैमरे लगे थे, उनके DVR को पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है। पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज भी लगा है जिसमें आरोपी चेहरा ढके हुए नजर आ रहे हैं।

अपार्टमेंट की दीवार पर मिले गोली के निशान

घटना की खबर मिलते ही मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई। सलमान के अपार्टमेंट की दीवार पर गोली के निशान भी मिले हैं। हमलावरों की पहचान करने के लिए आस-पास के CCTV फुटेज खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। वहीं सलमान के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

सलमान के घर के बाहर हवा में की गई फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार (14 अप्रैल) सुबह करीब 4.50 बजे दो अनजान लोगों ने तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर्स बाइक से आए थे और हवा में फायरिंग करके भाग गए। दोनों शूटर्स ने हेलमेट पहन रखा था, जिसके कारण फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।  मामले की जांच के लिए सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के समय सलमान अपने घर में ही थे। बता दें कि, खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी।

जून 2022 और मार्च 2023 में भी सलमान को मिली थी धमकी

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान को बीते कई सालों से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनपर हमले की कोशिश भी की जा चुकी है। ऐसे में एक्टर के घर के बाहर यूं फाइरिंग करने का मामला काफी गंभीर है।

मार्च 2023 : लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।

जून 2022 : सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला जैसा ही हाल सलमान का करने की बात लिखी हुई थी।

सलमान के साथ रहते हैं 11 जवान

सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। जिसके तहत सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। उनकी गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं।

NIA ने कहा था कि, खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 1998 के काले हिरण के शिकार घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, लॉरेंस ने उसका ही हवाला देते हुए एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली जिम्मेदारी! फेसबुक पोस्ट वायरल, बोला- ये सिर्फ ट्रेलर था…

ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग : बाइक सवार दो शूटर्स ने चलाई गोलियां; पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, लॉरेंस गैंग से 2 बार मिल चुकी है धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button