
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को मुंबई पुलिस ने बंदूक रखने का लाइसेंस दे दिया है। हाल ही में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक्टर को ‘मूसेवाला जैसा हाल’ करने की धमकी दी थी। जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से गन रखने के लाइसेंस की मांग की थी। इतना ही नहीं सलमान ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था में भी कई तरह के परिवर्तन किए हैं।
पुलिस कमिश्नर से की थी मुलाकात
सलमान खान ने आत्मसुरक्षा का हवाला देते हुए गन रखने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इस संबंध में उन्होंने 22 जुलाई को मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मुलाकात भी की थी।
धमकी के बाद कार को किया अपग्रेड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने अपनी सुरक्षा बढ़ाते हुए अपनी कार को अपग्रेड किया है। वह अब लैंड क्रूजर से ट्रेवल करेंगे, जो बुलेटप्रूफ है। एक्टर ने अपनी कार में आरमर के साथ-साथ बुलेट प्रूफ ग्लास लगवाए हैं। सलमान खान अब सफेद रंग की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर में ट्रेवल करेंगे और उनके साथ सशस्त्र सुरक्षा गार्डों का दस्ता भी रहेगा। आपको बता दें कि पहले सलमान खान लैंड रोवर से सफर करते थे।
किसने दी थी धमकी?
गौरतलब है कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को 5 जून को धमकी भरा लेटर मिला था। ये लेटर बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में सलीम खान के गार्ड को मिल था, जहां पर सलीम मॉर्निंग वॉक के बाद बैठते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे लेटर में लिखा था कि, उनका सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सलमान खान को धमकी भरी चिट्ठी मिलने के कुछ ही दिन पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (29 मई) कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें- ‘तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे…’ Salman Khan को मिली धमकी, महाराष्ट्र गृह विभाग ने बढ़ाई सुरक्षा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की हत्या करने के लिए शार्प शूटर उनके घर के बाहर उनके करीब भी पहुंच गया था। लेकिन शूटर के कुछ करने से पहले ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और हमलावर वहां से भाग गए।
कई साल से साजिश रच रहा बिश्नोई
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की हत्या करके 1998 के काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस रिमांड में खुद बिश्नोई ने यह खुलासा किया कि उसने वर्ष 2018 में सलमान खान की हत्या के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए उसने खास राइफल भी खरीदी थी, जिसके लिए 4 लाख रुपए का पेमेंट किया था।
सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, वे फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ है। टाइगर 3 साल 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान खान भाईजान की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान खान ने अपनी फिल्म नो एंट्री और बजरंगी भाईजान के सीक्वल की भी घोषणा कर दी है।