Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

Salman Khan का परिवार नहीं खाता बीफ.. सलीम खान ने किया खुलासा, बोले- मुस्लिम बीफ इसलिए खाते हैं क्योंकि...

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    एंटरटेनमेंट डेस्क। शोले और दीवार जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानियां लिखने वाले सलीम खान सिर्फ अपनी कहानियों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने उसी अंदाज में बताया कि उनके घर में बीफ नहीं खाया जाता और उन्होंने हमेशा एक हिंदू माहौल में जीवन बिताया है। वे अपने घर में गणपति रखते हैं और पूजा करते हैं।

    कुछ लोग कुतों के लिए भी खरीदते हैं बीफ

    दरअसल, एक्टर सलमान खान के पिता और मशहूर लेखक सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके हमने कभी बीफ नहीं खाया। उन्होंने आगे कहा कि अधिकतर मुस्लिम बीफ इसलिए खाते हैं क्योंकि यह सस्ता मांस होता है। कुछ लोग तो कुतों को खिलाने के लिए भी बीफ खरीदते हैं। 

    गाय का दूध मां के दूध के समान है : सलीम खान

    सलीम खान ने पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं को लेकर कहा कि उन्होंने कहा है कि गाय को नहीं मारना चाहिए। क्योंकि गाय का दूध मां के दूध के समान है और यह एक लाभकारी चीज है। सलीम खान ने आगे बताया, पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म की अच्छी चीजें अपनाई हैं। जैसे केवल हलाल मांस खाना, जो यहूदियों से लिया गया था। उन्होंने कहा कि हर धर्म अच्छी बातों को मानता है और किसी सुप्रीम पावर में विश्वास रखता है, जैसे हम करते हैं। 

    सलीम और सलमा की लव स्टोरी

    सलीम खान ने बताया कि उन्होंने हमेशा हिंदू माहौल में जीवन जिया, जहां पुलिस थानों और कॉलोनियों में हिंदू त्योहार मनाते थे। सलमा (सुशीला) से शादी पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन सलमा के परिवार के कुछ लोगों को सलीम के धर्म से ऐतराज था। लेकिन उनके ससुर ने जब सलीम का बैकग्राउंड देखा, तो सलीम की पढ़ाई और चरित्र से प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि शादी में दोनों धर्मों की परंपराएं निभाईं गई पहले हिंदू रीति रिवाज से फेरे और मुस्लिम रीति से निकाह। सलीम ने कहा, हमारे बीच धर्म कभी दीवार नहीं बना। आज उनकी शादी को 60 साल हो चुके हैं।

    Khan Family DietSalim KhanMuslim DietBeef Controversy
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts