
भोपाल। राजधानी के नेहरू नगर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने नवनियुक्त 6 हजार आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र (Appointment Letter) भेंटकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, महापौर मालती राय, होम डॉ. राजेश राजौरा, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी चयन एवं भर्ती संजीव शमी उपस्थित रहे। सीएम ने मंच पर घूम-घूमकर पुलिसकर्मियों से संवाद किया।
सीएम ने इनको दिए नियुक्ति प्रमाण-पत्र
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले आदिवासी वर्ग के नवनियुक्त आरक्षक भोजराज धुर्वे (मंडला) को नियुक्ति प्रमाण-पत्र दिया। इसके बाद शांति अहिरवार (छतरपुर), वर्षा नागले (बैतूल), इंद्रजीत सिंह (इंदौर), जैनिस कुरैशी (भोपाल) को नियुक्ति प्रमाण-पत्र दिए।
सीएम के लिए नवआरक्षक, मामा के लिए भांजे-भांजियां हैं : CM
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा- मैंने 5 बेटे-बेटियों को प्रमाण-पत्र दिए, लेकिन मेरी इच्छा है कि मेरा आशीर्वाद सबके पास पहुंचे, इसलिए मैं आप सबके ऊपर पुष्प वर्षा करुंगा। मुख्यमंत्री के लिए नवआरक्षक लेकिन मामा के लिए भांजे और भांजियां हैं। मुझे ये कहते हुए गर्व है कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के जरिए आपका चयन हुआ है तो आपकी मेहनत, लगन और योग्यता के आधार पर हुआ है। इसके लिए मैं आप सबको बधाई देता हूं।
अपनी मेहनत, लगन, प्रतिभा से नियुक्त होने पर आप सभी नव आरक्षकों को मैं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। यह सिर्फ नौकरी नहीं है, देश की रक्षा, जन सेवा का संकल्प है। जब आवश्यकता हुई पुलिस बल ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।
वर्दी की मर्यादाओं को कभी भूलना मत : CM
सीएम शिवराज ने कहा- सब सम्मान करते हैं, यदि हम अपना कार्य प्रमाणिकता से करते हैं। कई एसपी, पुलिस कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, एसआई, एएसआई के लोग उदाहरण देते हैं। मैं चाहता हूं कि आपके नाम का उदाहरण लोग दें कि पुलिस वाला हो, तो ऐसा हो। संवेदनशीलता, वीरता, देशभक्ति और अनुशासन ही मध्य प्रदेश पुलिस की पूंजी है, जिसने मध्य प्रदेश पुलिस का स्थान बनाया है। इसे कभी बिगड़ने मत देना। वर्दी की मर्यादाओं को कभी भूलना मत।
पुलिस की वर्दी कोई साधारण वर्दी नहीं : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि निष्पक्षता, ईमानदारी, प्रमाणिकता साख बनती है। नव आरक्षक ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करें, तभी पुलिस बल की उच्चतम साख स्थापित होती है। मध्य प्रदेश की शांति और सुरक्षा के लिए कर्तव्य पथ पर सरकार हर कदम आपके साथ है। उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी कोई साधारण वर्दी नहीं है। यह वर्दी देश तथा प्रदेश की सुरक्षा की है, यह वर्दी अपराधियों को नेस्तनाबूद करने के लिए है। यह वर्दी निर्बलों को ताकत देने के लिए है। यह वर्दी सज्जनों का उद्धार करने के लिए है।
MP पुलिस दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे और मध्य प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता पुलिस पर गर्व करती है। कोविड काल में आपने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव से सबका दिल जीत लिया। कर्तव्य निर्वहन के लिए बलिदान देने में भी आप पीछे नहीं रहे। मध्य प्रदेश पुलिस का अर्थ है सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल, लेकिन दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर। पुलिस बल से जिम्मेदार आम नागरिकों को ज्यादा उम्मीदें होती है, उनकी रक्षा हमारा कर्तव्य है।
1.14 करोड़ नक्सलियों को मार गिराया : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने कर्तव्य पथ पर चलते हुए राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन किया। हमारे जवानों ने एक साल में लगभग 1 करोड़ 14 लाख के डकैती नक्सलियों को मार गिराया। कई बार ऐसा समय आता है, जब मां कहती है कि मेरी दूध की लाज रखना। एक मां आपको जन्म देने वाली है और एक भारत मां है, इस मां के दूध की लाज रखना।
आरक्षक पुलिस बल का नींव है : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि आरक्षक पुलिस बल का नींव है, आधार है। अतिशयोक्ति न होगी कहना कि आरक्षक पुलिस बल की आंख और कान है। वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल का नेतृत्व करते हैं, लेकिन क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा पहले आरक्षक पर ही होता है। नवआरक्षक यह याद रखें कि यह वर्दी देश की रक्षा के लिए है, समाज की सुरक्षा के लिए है, अपराधियों पर कहर बनकर टूट पड़ने के लिए है, सज्जनों के उद्धार और दुर्जनों पर अंकुश के लिए है।
#भोपाल : सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने #पुलिस लाइन में नवनियुक्त #आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किए। @ChouhanShivraj @drnarottammisra @MALTIRAIBJP @MPPoliceDeptt @DGP_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/eI1Zx2J6lh
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 27, 2023
ये भी पढ़ें MP की पहली Virtual Reality Lab का शुभारंभ, CM शिवराज ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन; देखें VIDEO
नक्सलियों का आतंक ध्वस्त किया : CM
सीएम शिवराज ने तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्य में सिमी आतंकी का नेटवर्क हो या बीहड़ के जंगल में डकैतों का आतंक या फिर नक्सलियों का आतंक, मध्य प्रदेश पुलिस ने इन सभी को ध्वस्त किया है, प्रभावी अंकुश लगाया है। मध्य प्रदेश पुलिस का इतिहास शौर्य और पराक्रम से गौरवान्वित है। कबायली हमला हो या गोवा मुक्ति का संघर्ष हो या नागालैंड, मध्य प्रदेश पुलिस ने अपना कर्तव्य निर्वहन कर देश की सेवा की है।
पुलिस बैंड पार्टी ने दी गीत-संगीत की प्रस्तुति
मप्र पुलिस के जवानों ने कार्यक्रम की शुरुआत मप्र गान से की। कार्यक्रम में पुलिस बैंड पार्टी ने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। मप्र गान के बाद सीएम ने पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया। मप्र गान जैसे ही खत्म हुआ सीएम ने जवानों की तरफ देखकर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम से पहले सीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।