भोपालमध्य प्रदेश

रुद्राक्ष महोत्सव पर सियासत : पंडित प्रदीप मिश्रा से मिली उमा भारती, बोलीं- घटनाक्रम को लेकर करेंगी मुख्यमंत्री से चर्चा

भोपाल। सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय शिव महापुराण व रुद्राक्ष महोत्सव पर सियासत गरमा गई है। अब इसमें बीजेपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की भी एंट्री हो गई है। इंदौर पहुंची उमा भारती ने सीहोर में हुए रुद्राक्ष अभिषेक के घटनाक्रम को लेकर कहा कि मैं मुख्यमंत्री चर्चा करूंगी।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में 2 बसों की आमने-सामने भिड़ंत; बस ड्राइवर की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल


कुबेरेश्वर धाम पर प्रदीप मिश्रा से मिली उमा भारती

मैं पंडित प्रदीप मिश्रा जी से कुबेरेश्वर धाम पर मिली। अभी भी वहां बहुत बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। पंडित जी के मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों के लाखों अनुयायी हैं, जो वहां बहुत बड़ी संख्या में परसों मौजूद थे एवं कई राज्यों के लोग वापस चले गए हैं। 6 मार्च को पंडित जी के कार्यक्रम का समारोप है। उसके पहले कुछ ऐसा रास्ता निकल आए कि जो लोग चले गए हैं और जो लोग वहां मौजूद हैं वह सब परसों बहुत दुःखी हुए। सभी लोगों का क्षोभ दूर हो एवं सभी आनंदित हो जाएं। मैं शिवराज जी से इस संबंध में बात करूंगी।

कथा में हुई घटना के बारे में जानकारी मिली : उमा भारती

बता दें कि मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती इंदौर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। उमा भारती ने कहा कि मैं उज्जैन से बाबा महाकाल के दर्शन करके वापस लौट रही हूं। रास्ते में मुझे कुछ पत्रकार बंधु मिले तथा उन्होंने मुझे सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा में हुई घटना के बारे में जानकारी दी। मुझे आश्चर्य हुआ, क्योंकि मैं सीहोर में चिंतामन गणेश जी के दर्शन करके ही कल उज्जैन आई थी। वहां पर मौजूद मीडिया ने मुझसे बात की थी, लेकिन इस घटना का कोई जिक्र नहीं किया गया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button