इंदौरमध्य प्रदेश

RSS प्रमुख मोहन भागवत किए महाकाल के दर्शन, मंदिर में चांदी से बने जल स्तंभ का किया अनावरण

उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) बुधवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। गर्भगृह में पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन और अभिषेक कराया। इसके उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में जल स्तंभ का अनावरण किया।

60 किलो चांदी से बना जल स्तंभ

जल स्तंभ पत्थर से 13 फिट ऊंचा बना है। 60 किलो चांदी से जल स्तंभ का निर्माण हुआ है। स्तंभ पर चार वेदों की ऋचाएं होगी, जिसके लिए परायण व अन्य कार्यक्रम 5 दिसंबर से ही श्री महाकाल मंदिर में जारी है। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मंदिर प्रबंध समिति के माध्यम से देश का पहला जल स्तंभ स्थापित किया गया है।

उज्जैन में सुजलाम जल महोत्सव चल रहा

उज्जैन में सुजलाम जल महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत चतुर्वेद पारायण भी किया जा रहा है। संघ प्रमुख डॉ. भागवत पर्यावरण पर भारतीय ज्ञान परंपरा आधारहित समकालीन विमर्श स्थापित करने के लिए पंच महाभूत के जलतत्व पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सुजलाम के सारस्वत सत्र में अतिथि हैं। इंदौर रोड स्थित मालगुड़ी डेज में आयोजित सेमिनार में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि के तौर पर भागीदारी करेंगे।

तीन दिवसीय है सम्मेलन

27 से 29 दिसंबर तक क्षिप्रा नदी के तट पर सुजलाम सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन में जल क्षेत्र द्वारा सामना की जा रही अवधारणात्मक और परिस्थितिजन्य चुनौतियों और भारतीय ज्ञान पद्धति में जल के महत्व पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।

29 दिसंबर को समापन समारोह

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 29 दिसंबर को समापन समारोह में शामिल होंगे। सम्मेलन ‘सुमंगलम’ नामक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का हिस्सा है। इसका उद्देश्य प्रकृति के पांच मूल तत्वों या ‘पंचमहाभूत’ – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और अंतरिक्ष की शुद्धता को सुरक्षित रखने की अनूठी भारतीय अवधारणा को प्रस्तुत करना है। पर्यावरण संकट पर भारत सहित पूरी दुनिया में चिंता जताई जा रही है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचतत्वों को समझने और व्यापक निति बनाने के मकसद से देश में सुमंगलम अभियान शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत 28 दिसंबर को आएंगे उज्जैन, जल संरक्षण पर अंतर्रराष्ट्रीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button