क्रिकेटखेल

IND vs SL 1st T20I : आज खेला जाएगा पहला मुकाबला, श्रीलंका पर टी20 मैचों में अब तक भारी रही है टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ में खेला जाएगा। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे। वहीं अगर दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अब तक के टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा जीत हासिल की है।

6 साल से भारत को नहीं हरा पाया श्रीलंका

6 साल से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर एक भी मैच नहीं हारी है। 2016 में लंकाई टीम ने आखिरी बार टीम इंडिया को उसकी धरती पर हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना रहा है। साल 2009 से अब तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 22 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि 7 मैचों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। भारत का विनिंग पर्सेंटेज 66.66 रहा है। जबकि श्रीलंकाई टीम का विनिंग पर्सेंटेज 33.33 है।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच किस समय शुरू होगा?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

भारत और श्रीलंका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन:

पथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंदीमल, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा.

संबंधित खबरें...

Back to top button