जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में भीषण सड़क हादसा : घर लौट रहे परिवार की कार को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, 3 घायल

जबलपुर में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एमआर-4 रोड पर स्कॉर्पियो एवं इयोन कार में जोरदार टक्कर हो गई। कार में सवार रिटायर्ड फैक्ट्रीकर्मी महेश कुमार शर्मा अपनी पत्नी व बेटा-बहू के साथ बुरी तरह से घायल हो गए। चारों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद महेश के बेटा-बहू की मौत हो गई। जबकि, स्कॉर्पियो चालक को भी चोटें आई हैं।

पूरा परिवार कार से घर लौट रहा था

जानकारी के मुताबिक, संजीवनी नगर श्री परिसर के रहने वाले महेश कुमार शर्मा (63) रिटायर्ड फैक्ट्रीकर्मी है। वह बुधवार की रात पत्नी पूनम शर्मा (60), बेटे मोहित शर्मा (36) और बहू सपना शर्मा (32) के साथ कहीं गए थे। देर रात चारों अपनी इयोन कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 2760 से घर वापस लौट रहे थे। कार को मोहित चला रहा था और सपना आगे बाजूवाली सीट पर बैठी थी। महेश और उनकी पत्नी पूनम पीछे की सीट पर बैठे थे। वह विजय नगर की ओर से कछपुरा की ओर जा रहे थे।

स्कॉर्पियो ने डिवाइडर तोड़कर कार को मारी टक्कर

इस दौरान उनकी कार आदि प्लाजा के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 20 सीडी 6033 यादव कॉलोनी की ओर से विजय नगर की ओर जा रही थी। जो डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी सड़क पर जा रही इयोन कार में जा घुसी। मोहित ने कार को बचने का प्रयास किया, लेकिन स्कॉर्पियो रफ्तार इतनी तेज थी कि वह कार में टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। टक्कर में कार एक साइड से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें: एजुकेशन चर्च के चेयरमैन के घर-ऑफिस पर EOW का छापा; बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन

स्कॉर्पियो भी सड़क से नीचे उतर गई। स्कॉर्पियो में चालक के अलावा और कितने लोग सवार थे। इसका पता नहीं चल पाया। घटना के बाद चालक को छोड़कर उसमें सवार लोग भाग गए थे। घायल स्कॉर्पियो चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कार बुरी तरह से चकनाचूर

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे में इयोन कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में सवार महेश कुमार शर्मा व उनका पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहित कार के अंदर ही फंस गया था। पुलिस ने लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला और सभी लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद महेश के बेटे मोहित व बहू सपना (मोहित की पत्नी) की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात व्यवस्था दुरुस्त की।

ये भी पढ़ें: अनूपपुर में बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, 14 यात्री घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button