जबलपुरमध्य प्रदेश

एजुकेशन चर्च के चेयरमैन के घर-ऑफिस पर EOW का छापा; बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन

जबलपुर में द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर गुरुवार को आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो ( EOW) ने छापा मारा। बिशप के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। शुरुआती पड़ताल में उनके पास 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी के अलावा विदेशी मुद्रा भी मिली है। बिशप के घर इतनी बड़ी राशि मिली है कि एसबीआई से नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी।

बिशप के नेपियर टाउन स्थित निवास एवं ऑफिस में सर्च कार्रवाई जारी है, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं। कार्रवाई पूरी होने के बाद कुल कैश के बारे में जानकारी मिलेगी।

बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद।

चेयरमैन पद का दुरुपयोग करने का आरोप

ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी। जिसमें बिशप पीसी से चेयरमैन द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस द्वारा दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसाइटी का नाम परिवर्तन कर उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरुपयोग करते हुए सोसाइटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली स्टूडेंट्स की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लाकर गबन किया गया है। इसके बाद शिकायत की जांच उप पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू मंजीत सिंह से कराई गई। खबर लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी थी।

बिशप के घर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू के अधिकारी।

जांच में हुआ गबन का खुलासा

ईओडब्ल्यू द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि बिशप पीसी सिंह ने शैक्षणिक संस्थाओं से वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 के बीच करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर इसका दुर्विनियोग किया है। इसके साथ ही स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए। शिकायत जांच में आए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बिशप पीसी सिंह, एवं तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एण्ड संस्थाएं बीएस सोलंकी के विरूद्ध धारा 406, 420, 468, 471, 120बी भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोर्ट से सर्च वारंट लेकर मारा छापा

ईओडब्ल्यू की टीम ने बेशक पीसीसी के निवास बिशप हाउस नेपियर टाउन एवं नेपियर टाउन स्थित कार्यालय में छापामार कार्रवाई करने के लिए न्यायालय से विधिवत सर्च वारंट मिला। इसके बाद गुरुवार सुबह बिशप के घर एवं कार्यालय में छापा मारा गया है। दोनों जगह सर्च कार्रवाई जारी है। प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक विशाखा तिवारी को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: खंडवा : 2 बड़े सरिया कारोबारियों के ठिकानों पर GST का छापा, टैक्स चोरी का मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button