भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार और लो फ्लोर बस में भिड़ंत, एयरबैग खुलने से बची जान

भोपाल। राजधानी में जिला अदालत के पास चौराहे पर रविवार को एक सड़क हादसा। तेज रफ्तार कार और लो फ्लोर बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के एयरबैग समय पर खुल गया। जिससे कार में सवार सभी लोगों की जान बच गई।

ये भी पढ़ें: Mausam Update : MP में आग उगल रहा सूरज, नौगांव और खजुराहो सबसे गर्म; इन जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी

कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया

दरअसल, रविवार को दोपहर लो फ्लोर बस जिला अदालत के पास चौराहे से गुजर रही तभी तेज रफ्तार कार सीधे बस से टकरा गई। टकराने के बाद कार के एयरबैग खुल गए। जिसके कारण चालक सहित कार में सवार अन्य लोग भी बच गए। हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं, जबकि बस को भी काफी नुकसान हुआ है।

क्रेन की मदद से कार को हाटाया

लोगों ने जब हादसा होते देखा तसे वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को घटनास्थल से हटाया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button