Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। पंत ने पहली पारी में शानदार 134 रनों की पारी खेलने के बाद दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। इस प्रदर्शन के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं।
चौथे दिन के खेल की शुरुआत में ही जब कप्तान शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौटे, तब ऋषभ पंत क्रीज पर आए। शुरुआत में उन्होंने थमकर बल्लेबाजी की और धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। 83 गेंदों में फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने तेजी दिखाई और 130 गेंदों में शतक पूरा किया। पंत की पारी 140 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 118 रनों पर समाप्त हुई।
इससे पहले ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए थे। यह उनका कुल आठवां टेस्ट शतक था। पहली पारी की इस पारी से ही उन्होंने इंग्लैंड की जमीन पर अपना दबदबा दिखाया, जिसे उन्होंने दूसरी पारी में और मजबूत किया।
ऋषभ पंत भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल एक विकेटकीपर जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरारे में 142 और 199 रनों की पारियां खेली थीं।
ऋषभ पंत भारत के केवल सातवें ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया है। उनसे पहले यह कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा कर चुके हैं। साथ ही, पंत इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं।
पंत अब तक टेस्ट करियर में 7 बार नर्वस नाइंटी का शिकार हो चुके हैं, यानी वह 90 रन के पार जाकर शतक से चूक गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने दोनों पारियों में अपने स्कोर को तीन अंकों तक पहुंचाया।
दूसरी पारी में पंत ने शुरुआत में संभलकर खेला और 83 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और 108 गेंदों में 95 रन तक पहुंच गए। शतक तक पहुंचने में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए, और पारी में कुल 15 चौके व 3 छक्के जड़े।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट में चार शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर की बराबरी कर ली है। पंत ने यह कारनामा महज 10 मैचों में किया है, जबकि सचिन ने 17 और वेंगसरकर ने 13 टेस्ट में 4-4 शतक लगाए थे। इंग्लैंड में सबसे अधिक 6 शतक राहुल द्रविड़ ने 13 मैचों में लगाए हैं।