ताजा खबरराष्ट्रीय

रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के CM, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ, आलाकमान ने दी हरी झंडी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है। वे 7 दिसंबर को शपथ लेंगे। कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में सीएम के नाम को लेकर मंगलवार दोपहर में बैठक की, जिसमें रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगाई गई। रेड्डी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए पहले से ही लगभग तय था। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का श्रेय उन्हें ही दिया जा रहा है।

विधायक दल की बैठक में खड़गे को किया गया था अधिकृत

तेलंगाना में नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक सोमवार को हुई थी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया था। इधर इस मामले में उस समय ट्विस्ट आ गया था, जब रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा से कुछ देर पहले तेलंगाना के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक एन उत्तम कुमार रेड्डी ने खुद को सीएम पद का दावेदार बता दिया था।

हालांकि, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में जब रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा की, तो उत्तम कुमार रेड्डी भी वहां मौजूद थे। वेणुगोपाल ने प्रेस को बताया कि, प्रदेश प्रभारी माणिकराव ठाकरे और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री एवं पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने खड़गे को विधायक दल की बैठक की रिपोर्ट सौंपी थी। इस पर विचार करने और वरिष्ठ नेताओं के साथ यह फैसला लिया गया कि रेवंत रेड्डी विधायक दल के नेता होंगे।

तेलंगाना में नहीं होगा वन मैन शो

वेणुगोपाल ने दावा किया कि रेवंत रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं और वे बहुआयामी नेता हैं। उन्होंने सभी सीनियर लीडर्स के साथ चुनाव में पूरी ताकत से प्रचार भी किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि इस नई सरकार की पहली प्राथमिकता तेलंगाना के लोगों को पार्टी द्वारा दी गई गारंटी को पूरा करना है। उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट से से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यह वन मैन शो नहीं होगा। पार्टी ने रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सात दिसंबर की तारीख तय की है।

ये भी पढ़ें- विपक्ष के INDIA गठबंधन में दरार, बैठक टली, कांग्रेस की हार के बाद सहयोगी दलों ने बनाई दूरी

ये भी पढ़ें- राजस्थान : कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, नेता प्रतिपक्ष का फैसला आलाकमान पर छोड़ा, रेस में पायलट सबसे आगे

संबंधित खबरें...

Back to top button